17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार के तीखे सवाल पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, बाद में मांगी माफी, जानिए क्या है पूरा मामला…?

यह घटना बीते बुधवार को उस समय घटी, जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ पहली शिखर वार्ता के बाद संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस सम्मेलन में सीएनएन की व्हाइट हाउस संवाददाता कैटलिन कॉलिन्स ने उनसे सबसे आखिर में दो-तीन सवाल किए.

जिनेवा : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले बेहद शांत माना जाता है, लेकिन बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में वह सीएनएन की व्हाइट हाउस संवाददाता कैटलिन कॉलिन्स के सवालों का जवाब देते समय पूरी तरह भड़क गए. आपा खोने के बाद उन्होंने ऊंचे लहजे में संवाददाता कॉलिन्स को यहां तक कह दिया कि अगर आप इतना भी नहीं समझ सकते, तो आप गलत प्रोफेशन में हैं. हालांकि, संवाददाता सम्मेलन के तुरंत बाद उन्होंने कॉलिन्स से माफी भी मांग ली.

दरअसल, यह घटना बीते बुधवार को उस समय घटी, जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ पहली शिखर वार्ता के बाद संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस सम्मेलन में सीएनएन की व्हाइट हाउस संवाददाता कैटलिन कॉलिन्स ने उनसे सबसे आखिर में दो-तीन सवाल किए.

इस घटना को लेकर बीबीसी हिंदी ने ट्विटर पर समाचार एजेंसी रॉयटर्स का एक वीडियो भी जारी किया है. रॉयटर्स के वीडियो के अनुसार, सीएनएन संवाददाता कैटलिन कॉलिन्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से पहला सवाल यह पूछा था, ‘मिस्टर प्रेसिडेंट, आपको इतना विश्वास क्यों है कि वो (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन) अपने व्यवहार में बदलाव लाएंगे?’ इस सवाल के जवाब में राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, ‘मैंने ऐसा नहीं कि मुझे विश्वास है कि वो अपना व्यवहार बदलेंगे. ये सब क्या है, आप हमेशा क्या करते रहते हैं? मैंने कब कहा कि मुझे इस बात का यकीन है?’

संवाददाता कॉलिन्स ने दूसरा सवाल पूछे, ‘आपने कहा कि अगले छह महीने में आप इस बारे में कुछ कहने की स्थिति में होंगे?’ इसके जवाब में बाइडेन ने कहा, ‘मैंने जो कहा है, उसे ठीक से समझ लीजिए. मैंने ये कहा कि अगर बाकी देश उनके कदमों पर प्रतिक्रिया देंगे और दुनिया में उनका कद कुछ कम होगा, तो उनके व्यवहार में बदलाव आएगा. मैंने ऐसा कभी नहीं कहा कि मुझे विश्वास है. मैं सिर्फ तथ्य सामने रख रहा हूं.’

संवाददाता ने उनसे फिर तीसरा सवाल पूछा, ‘लेकिन अतीत को देखें, तो उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया है. आपके साथ घंटों बैठने के बाद उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने साइबर हमलों से साफ इनकार किया. उन्होंने मानवाधिकार उल्लंघनों की बात को तरजीह ज्यादा नहीं दी. उन्होंने अलेक्सी नवेलनी का नाम तक नहीं लिया, तो फिर ये एक रचनात्मक बैठक कैसे हुई, जैसा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने दावा किया है?’ कॉलिन्स के इसी सवाल पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भड़क गए और उन्होंने ऊंची आवाज में कहा, ‘अगर आप इतना भी नहीं समझ सकते, तो आप गलत प्रोफेशन में हैं.’

हालांकि, इस घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने सीएनएन के संवाददाता कॉलिन्स से माफी भी मांग ली है. उन्होंने यह स्वीकार किया है कि सवालों का जवाब देते समय उनका लहजा ठीक नहीं था. उन्होंने कहा, ‘मैं अंतिम सवाल पूछने वाली संवाददाता से माफी मांगता हूं. मुझे इस तरह से जवाब नहीं देना चाहिए था.’

Also Read: जो बाइडेन ने चीन को सुनाई खरी-खोटी, कहा- चुनौतियों का सीधे सामना करने को अमेरिका तैयार

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें