Chinese Spy Balloon पर बोले राष्ट्रपति बाइडेन, अमेरिका-चीन के रिश्ते नहीं हुए कमजोर

Chinese Spy Balloon: चीन के जासूसी गुब्बारे को मार गिराए जाने के मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि चीन के साथ यूएस के रिश्ते कमजोर नहीं हुए हैं.

By Samir Kumar | February 7, 2023 8:27 AM
an image

Chinese Spy Balloon: अमेरिका ने चीन के जासूसी गुब्बारे को मार गिराया है, जिसको लेकर चीन के साथ उसके रिश्ते फिर से बिगड़ने की संभावना जताई जा रही हैं. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस विवाद पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि चीन के साथ रिश्ते कमजोर नहीं हुए हैं.

चीन हमारा स्टैंड समझता है: बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ कर दिया है कि इस घटना की वजह से अमेरिका और चीन के रिश्ते कमजोर नहीं होने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा से ही ये मानना था कि उस बैलून को नीचे गिराना है. हमारी तरफ से चीन को भी स्पष्ट कर दिया गया था कि उस गुब्बारे को गिराना पड़ेगा और वे हमारा स्टैंड समझते हैं. बाइडेन ने कहा कि हम पीछे नहीं हटने वाले थे और हमने सही कदम उठाया था. बता दें कि लगातार तीन दिनों तक अमेरिका के एयरस्पेस में चीन का जासूसी बैलून देखा गया था.

अमेरिका ने किया ये दावा

इससे पहले, अमेरिका का दावा था कि जिस जगह पर वो बैलून उड़ान भर रहा था, वो सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील इलाके थे. बता दें कि यूएस, कनाडा और लैटिन अमेरिका के एयरस्पेस पर चीन के संदिग्ध जासूसी गुब्बारे दिखाई देने के बाद हड़कंप मचा हुआ था. पेंटागन के मुताबिक, मोंटाना के ऊपर देखे गए बैलून का आकार तीन बसों के बराबर था. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि इस स्पाई बैलून से लोगों को किसी तरह का खतरा नहीं है. लेकिन, फिर भी बीते कुछ दिनों से अमेरिकी वायुक्षेत्र में देखे जा रहे इस बैलून को ट्रैक किया जा रहा था. साथ ही अमेरिकी सैन्य विमानों के जरिए भी इस पर नजर रखी जा रही थी. उसी कड़ी में राष्ट्रपति बाइडेन के एक आदेश के बाद उस गुब्बारे को मार गिराया गया.

Exit mobile version