अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पोती नाओमी की शादी, दुल्हन की तरह सजा व्हाइट हाउस

नाओमी और पीटर की शादी के मौके पर अमेरिका के इस भव्य इमारत को फूलों से सजाया गया. उनकी शादी व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में हुई. बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पोती नाओमी बाइडन पेशे से एक वकील हैं जबकि, उनके पति पीटर फिलहाल जार्जटाउन यूनिवर्सिटी ला सेंटर में काम कर रहे हैं.

By Pritish Sahay | November 20, 2022 4:31 PM
an image

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पोती नाओमी बाइडेन की शादी धूमधाम से व्हाइट हाउस में हो गई है. नाओमी बाइडेन ने अपने ब्वॉयफ्रेंड पीटर नील के साथ शादी की है. इस मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपति निवास व्हाइट हाउस को दुल्हन की तरह सजाया गया. शादी की सारी रस्मे व्हाइट हाउस में ही आयोजित हुआ. इस दौरान व्हाइट हाउस मेहमानों से भरा नजर आया.

नाओमी और पीटर की शादी के मौके पर अमेरिका के इस भव्य इमारत को फूलों से सजाया गया. उनकी शादी व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में हुई. बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पोती नाओमी बाइडन पेशे से एक वकील हैं जबकि, उनके पति पीटर फिलहाल जार्जटाउन यूनिवर्सिटी ला सेंटर में काम कर रहे हैं.

व्हाइट हाउस में हो चुकी हैं अब तक 19 शादी: गौरतलब है कि अमेरिका का राष्ट्रपति भवन यानी व्हाइट हाउस में अब तक 19 शादी हो चुकी है. पहली बार व्हाइट हाउस में शादी 1812 में हुई थी. वहीं, व्हाइट हाउस में हुई शादी का पूरा खर्च बाइडन परिवार वहन कर रहा है. क्योंकि अमेरिका में यहीं परंपरा रही है.

नये जीवन के लिए राष्ट्रपति बाइडेन और जिल ने दी शुभकामनाएं: सादगी और उत्साह के साथ व्हाइट हाउस में नाओमी और पीटर की शादी संपन्न हो गयी. इस मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने नाओमी और पीटर का बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

Exit mobile version