18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

US Election Result 2020: कई मीडिया घरानों ने ट्रंप से बनाई दूरियां, संबोधन का नहीं किया प्रसारण

US Election Results 2020 Live Stream Updates, US Presidential Elections Polls Results 2020, American Election Result 2020 Today Latest Update न्यूयॉर्क : मीडिया संगठन ‘एबीसी' (ABC), ‘सीबीएस (CBS)' और ‘एनबीसी (NBC)' ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के उस संबोधन से दूरी बनाते दिखे, जिसमें वह राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) को उनसे चुराने का आरोप लगा रहे थे. ‘एमएसएनबीसी' (MSNBC) के ब्रायन विलियम्स ने भी राष्ट्रपति के भाषण को बीच में रोक दिया. वहीं ‘फॉक्स न्यूज चैनल' और ‘सीएनएन' ने उनका पूरा संबोधन प्रसारित किया.

US Election Results 2020 न्यूयॉर्क : मीडिया संगठन ‘एबीसी’ (ABC), ‘सीबीएस (CBS)’ और ‘एनबीसी (NBC)’ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के उस संबोधन से दूरी बनाते दिखे, जिसमें वह राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) को उनसे चुराने का आरोप लगा रहे थे. ‘एमएसएनबीसी’ (MSNBC) के ब्रायन विलियम्स ने भी राष्ट्रपति के भाषण को बीच में रोक दिया. वहीं ‘फॉक्स न्यूज चैनल’ और ‘सीएनएन’ ने उनका पूरा संबोधन प्रसारित किया.

संबोधन के बाद ‘सीएनएन’ के एंडरसन कूपर ने कहा कि ट्रंप एक ऐसे आलसी कछुए की तरह पेश आ रहे हैं, जिसे पता हो की उसका समय समाप्त हो चुका है और वह अब आराम कर रहा हो. कई मीडिया संगठनों के लोगों ने मतदान के दिन आधी रात को गुस्से में दिए ट्रंप के भाषण की काफी आलोचना की थी, लेकिन उनके संबोधन को पूरा प्रसारित किया था.

गुरुवार को ट्रंप उतने गुस्से में नजर नहीं आए लेकिन चुनाव, डाक-मतपत्रों को ‘दबाने’, और धोखाधड़ी की बात करते रहे, लेकिन किसी भी तथ्य का स्पष्ट वर्णन नहीं किया. ‘एनबीसी’ के लेस्टेर होल्ट ने कहा, ‘हमें इसे रोकना ही था, क्योंकि राष्ट्रपति ने चुनाव में धोखाधड़ी सहित कई गलत बयान दिये थे. उनके कोई सबूत मौजूद नहीं हैं.’

Also Read: US Election Results 2020 : …तो क्या सच में चुनाव हार जायेंगे ट्रंप, जीत में महज छह कदम दूर है बिडेन, ट्रंप-214, बि़ेन 264

सीबीसी की नोराह ओडोनेल ने संबोधन को बीच में रोकते हुए संवाददाता नैंसी कोर्डस से ट्रंप के उस दावे की जांच करने को कहा, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर ‘वैध मतों’ की गिनती हुई तो वह आसानी से चुनाव जीत जायेंगे. इस पर कोर्डस ने कहा कि अवैध वोटों की बड़ी संख्या का कोई संकेत नहीं है और वोटों के देर से पहुंचने के मामले में ट्रंप का संदर्भ ‘एक और झूठ’ था.

‘एमएसएनबसी’ ने भी संबोधान को बीच में रोका और एंकर ब्रायन विलियम्स ने कहा, ‘हम एक बार फिर एक असामान्य स्थिति में हैं, जहां हम ना केवल अमेरिका के राष्ट्रपति के संबोधन को रोक रहे हैं बल्कि अमेरिका के राष्ट्रपति के तथ्यों को सही भी कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि कोई अवैध वोट नहीं है, और हमें पता है कि ट्रंप जीतने भी नहीं वाले.’ ‘एबीसी’ के कवरेज समाप्त करने के बाद व्हाइट हाउस में उनके संवाददाता जोनाथन कार्ल ने कहा कि अवैध वोट के संबंध में कोई सबूत मौजूद नहीं है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें