अमेरिका के आरएचसी ने ब्रिटेन में पीएम पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक को दिया समर्थन, जारी है चयन की प्रक्रिया
रिपब्लिकन हिंदू कॉलिशन (आरएचसी) ने कहा कि ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के रूप में सुनक को समर्थन देते हैं, क्योंकि वह उनके मूल्यों एवं सिद्धांतों का सम्मान करते हैं.
वाशिंगटन : अमेरिका स्थित भारतीय संगठन रिपब्लिकन हिंदू कॉलिशन (आरएचसी) ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल भारतीय मूल के ऋषि सुनक को सोमवार को अपना समर्थन दिया. ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता चुनने की दौड़ में बचे अंतिम दो उम्मीदवार ऋषि सुनक और लिज ट्रस ने ब्रिटेन में महंगाई से निपटने के अपने प्रस्तावों को लेकर सोमवार को बहस की थी. कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता अगले महीने की शुरुआत में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पद भी संभालेगा. इस चुनाव में जीत दर्ज करने में कामयाब रहने पर सुनक ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री बन सकते हैं.
आरएचसी के समर्थन का कारण
रिपब्लिकन हिंदू कॉलिशन (आरएचसी) ने कहा कि ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के रूप में सुनक को समर्थन देते हैं, क्योंकि वह उनके मूल्यों एवं सिद्धांतों का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि हम सुनक का समर्थन केवल इसलिए नहीं कर रहे, क्योंकि वह हिंदू हैं. उन्होंने कहा कि हम उनका इसलिए भी समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि रिपब्लिकन हिंदू कॉलिशन की तरह सुनक हमारे मूल मूल्यों एवं संस्थापक सिद्धांतों का पूरी तरह सम्मान करते हैं, जिसमें सीमित शक्तियों वाली सरकार के साथ मुक्त उद्यम, राजकोषीय अनुशासन, पारिवारिक मूल्य और दृढ़ विदेश नीति शामिल है.
भारत के लिए बेहतर विकल्प साबित होंगे ऋषि सुनक
आरएचसी की स्थापना अमेरिका में 2015 में हिंदू-अमेरिकी समुदाय और रिपब्लिकन नीति निर्माताओं एवं नेताओं के बीच एक पुल कायम करने के मकसद से की गई थी. संगठन के संस्थापक, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शलभ कुमार ने कहा कि ऋषि सुनक को मेरा और आरएचसी का पूरा समर्थन है. ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के तौर पर सुनक बेहद सफल रहेंगे. सुनक केवल ब्रिटेन के लिए ही नहीं, बल्कि उसके रणनीतिक सहयोगी अमेरिका और भारत के लिए भी बेहतरीन विकल्प साबित होंगे.
Also Read: UK PM Election: ब्रिटेन के पीएम पद की फाइनल रेस में ऋषि सुनक, अब लिज ट्रूस से होगा मुकाबला
इन्फोसिस के नारायण मूर्ति की बेटी है ऋषि सुनक की पत्नी
आरएचसी के अध्यक्ष शलभ कुमार ने कहा कि हम सभी कंजर्वेटिव के साथ-साथ दुनियाभर में मौजूद एक अरब हिंदुओं को प्रोत्साहित करते हैं कि वे ब्रिटिश एनईसी नियमों का पालन करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के पद के लिए ऋषि की उम्मीदवारी को पूर्ण समर्थन प्रदान करने के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें. सुनक नियमित रूप से मंदिर में जाते हैं. उनका जन्म साउथेम्प्टन में हुआ था और वह नवंबर 2020 में ‘11 डाउनिंग स्ट्रीट’ के अपने कार्यालय-आवास के बाहर दीपावली के दीये जलाने वाले पहले वित्त मंत्री थे. उनकी बेटियां अनुष्का और कृष्णा भी भारतीय संस्कृति से पूरी तरह राबता रखती हैं. सुनक की पत्नी अक्षता ‘इन्फोसिस’ के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं.