VIDEO: गुब्बारे की वजह से अमेरिका से भिड़ जाएगा चीन ? देखें कैसे मार गिराया गया चीनी गुब्बारा

us china tension news : राष्ट्रपति जो बाइडन के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने स्थानीय समयानुसार दो बजकर 39 मिनट पर अटलांटिक महासागर में चीन के निगरानी गुब्बारे को मार गिराया. गुब्बारे को मार गिराये जाने का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2023 9:20 AM

क्या गुब्बारे की वजह से अमेरिका से भिड़ जाएगा चीन ? यह बात लोगों के जेहन में उठना शुरू हो गया है. दरअसल, अमेरिका ने दक्षिण कैरोलाइना तट पर अटलांटिक महासागर में चीन के एक निगरानी गुब्बारे को मार गिराया है जिसके बाद पेंटागन ने कहा कि उसने गुब्बारे के मलबे से सभी उपकरण बरामद करने का अभियान शुरू किया है. इस पूरे प्रकरण का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अमेरिका के द्वारा गुब्बारे को मार गिराने के बाद चीन की प्रतिक्रिया सामने आयी है. चीन ने कहा है कि अमेरिका द्वारा गुब्बारे को गिराया जाना ‘‘अंतरराष्ट्रीय प्रक्रिया का गंभीर उल्लंघन है.’’ उसने अमेरिका को इसके अंजाम भुगतने की धमकी भी दी. इधर अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने गुब्बारे को मार गिराने के बाद मीडिया से बात की और कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने स्थानीय समयानुसार दो बजकर 39 मिनट पर अटलांटिक महासागर में चीन के निगरानी गुब्बारे को मार गिराया.


दिया गया था जल्द से जल्द मार गिराने का आदेश

जिस स्थान पर गुब्बारे को गिराया गया, वह दक्षिण कैरोलाइना में अमेरिकी तट से छह मील दूर है. गुब्बारे को मार गिराने के दौरान अमेरिकी नागरिकों को जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. रक्षा अधिकारी ने बताया कि वर्जीनिया में लांगले वायुसेना अड्डे से उड़ान भरने वाले लड़ाकू विमान ने एक मिसाइल छोड़ी, जिससे गुब्बारा अमेरिका के वायु क्षेत्र के भीतर महासागर में गिरा. बाइडन ने मैरीलैंड में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने उनसे गुब्बारे को मार गिराने के लिए कहा था. बुधवार को जब मुझे गुब्बारे की जानकारी दी गयी थी, तो मैंने पेंटागन को इसे जल्द से जल्द मार गिराने का आदेश दिया था. उन्होंने जमीन पर किसी को नुकसान पहुंचाए बिना यह करने का निर्णय लिया और इसके लिए सबसे उपयुक्त समय तब मिला, जब गुब्बारा समुद्र के ऊपर था.

Also Read: Chinese Balloon: मार गिराया गया चीन का ‘जासूसी गुब्बारा’, राष्ट्रपति Biden की मंजूरी ने बाद एक्शन में अमेरिका
संवेदनशील सूचना हासिल करने के लिए उठाए गये कदम

मामले को लेकर पेंटागन अधिकारी ने बताया कि गुब्बारे को मार गिराये जाने के तुंरत बाद उन्होंने गुब्बारे द्वारा एकत्रित की गयी संवेदनशील सूचना हासिल करने के लिए कदम उठाए, ताकि चीन के लिए इसका खुफिया महत्व खत्म हो जाए. घटनास्थल पर कई जहाज और गोताखोर मौजूद हैं. अधिकारी ने कहा कि साथ ही गुब्बारे को मार गिराने से अमेरिका, चीन के संवेदनशील उपकरण बरामद कर सकता है. मैं ज्यादा जानकारियां नहीं दे सकता, लेकिन हम गुब्बारे और उसमें मौजूद उपकरणों का अध्ययन कर पाएंगे. एक अन्य वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने बताया कि पेंटागन कुछ समय से ऊंचाई पर उड़ रहे गुब्बारे पर नजर रख रहा था. यह 28 जनवरी को अलास्का में घुसा था. इसके बाद, इसने 30 जनवरी को कनाडाई वायु क्षेत्र में प्रवेश किया और फिर 31 जनवरी को दोबारा अमेरिकी वायु क्षेत्र में घुसा.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version