Loading election data...

यूक्रेन रूस विवाद: यूक्रेन पर हमला कर ही देगा रूस! अमेरिका ने UNSC में कही ये बात

यूक्रेन रूस विवाद अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि हम अपने सहयोगियों और भागीदारों के साथ समन्वय करना जारी रखेंगे और नाटो-रूस परिषद और ओएससीई के माध्यम से रूस के साथ आगे के जुड़ाव पर जोर देंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2022 10:54 AM

यूक्रेन रूस विवाद: यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका के बीच अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में इस समस्या के समाधान का प्रस्ताव पेश किया है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(UNSC) में पेश किए गए प्रस्ताव में अमेरिका ने यूक्रेन-रूस विवाद के समाधान के लिए बातचीत को अहम बताया है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने मीडिया को बताया कि अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकन ने आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में दिए गए बयान में कहा, ‘हमारा मानना है कि इस समस्या का हल निकालने का एकमात्र तरीका कूटनीति और बातचीत है.’ उन्होंने अगले सप्ताह यूरोप में विदेश मंत्री लावोव से मिलने का प्रस्ताव रखा था.

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि हम अपने सहयोगियों और भागीदारों के साथ समन्वय करना जारी रखेंगे और नाटो-रूस परिषद और ओएससीई के माध्यम से रूस के साथ आगे के जुड़ाव पर जोर देंगे. उन्होंने कहा कि रूसियों ने अगले सप्ताह के अंत में प्रस्तावित तिथियों के साथ प्रतिक्रिया दी है, जिसे हम स्वीकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शर्त यह है कि यूक्रेन पर रूस का हमला ने हो. उन्होंने कहा कि यदि वे आने वाले दिनों में आक्रमण करते हैं, तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि वे कूटनीति के प्रति कभी भी गंभीर नहीं है.

रूस ने यूक्रेन में तैनात किए 1.5 लाख सैनिक

इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना होने के पहले अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकन ने गुरुवार को दावा किया था कि पिछले महीनों में उकसावे या औचित्य के बिना रूस ने यूक्रेन की सीमाओं के आसपास 1,50,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया है. उन्होंने कहा कि रूस का कहना है कि वह उन सैनिकों को पीछे हटा रहा है. हमें जमीनी स्तर पर ऐसा होता नहीं दिख रहा है. हमारी जानकारी स्पष्ट रूप से इंगित करती है कि जमीनी सैनिक, विमान, जहाजों सहित ये बल आने वाले दिनों में यूक्रेन पर हमला शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं.

युद्ध करने पर आमादा है रूस

ब्लिंकन ने कहा कि हम ठीक से नहीं जानते कि चीजें कैसे सामने आएंगी. उन्होंने कहा कि वास्तव में यह अभी सामने आ रहा है. आज जब रूस युद्ध की राह पर कदम बढ़ा रहा है और सैन्य कार्रवाई का नया खतरा उत्पन्न कर रहा है. रूस सबसे पहले अपने हमले के लिए एक बहाना बनाने की योजना बना रहा है.

Also Read: यूक्रेन पर हमला करेगा रूस, जो बाइडेन का दावा, नाटो ने कहा- मास्को ने दुनिया को गुमराह किया
काफी कुछ दांव पर

एंटनी जे ब्लिंकन ब्लिंकन ने कहा कि इसमें यूक्रेन के अलावा भी काफी कुछ दांव पर है और यह लाखों लोगों के जीवन और सुरक्षा के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र चार्टर का आधार और दुनियाभर में स्थिरता को बनाए रखने वाली नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए संकट का पल है. उन्होंने कहा कि यह संकट इस परिषद के प्रत्येक सदस्य और दुनिया के हर देश को सीधे प्रभावित करता है, क्योंकि बुनियादी सिद्धांत जो शांति और सुरक्षा बनाए रखते हैं, सिद्धांत जो दो विश्व युद्धों और एक शीत युद्ध के मद्देनजर स्थापित किए गए थे, वे खतरे में हैं.

Next Article

Exit mobile version