Loading election data...

भारत में अमेरिका के नामित राजदूत एरिक गार्सेटी को हुआ कोरोना, जलवायु सम्मेलन में हुए थे शामिल

लॉस एंजिलिस के 42वें मेयर के कार्यालय ने ट्वीट किया, मेयर गार्सेटी आज कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये. उनकी तबीयत ठीक है और वह होटल में अपने कमरे में कोरेंटिन में रह रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2021 5:15 PM

ग्लासगो: जलवायु सम्मेलन में भाग लेने वाले भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के तौर पर नामित लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक गार्सेटी कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. स्कॉटलैंड में यहां आयोजित संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में भाग लेने के समय ही वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये.

गार्सेटी के कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. कहा कि मेयर बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये. लॉस एंजिलिस के 42वें मेयर के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘मेयर गार्सेटी आज कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये. उनकी तबीयत ठीक है और वह होटल में अपने कमरे में कोरेंटिन में रह रहे हैं. उनका टीकाकरण हो चुका है.’

कैलिफोर्निया के सबसे बड़े शहर और अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े शहर के मेयर के कार्यालय ने इस संबंध में फिलहाल विस्तृत जानकारी नहीं दी है. समाचार पत्र ‘द लॉस एंजिलिस टाइम्स’ ने बताया कि 50 वर्षीय मेयर स्कॉटलैंड के ग्लासगो में बुधवार को संक्रमित पाये गये. वह ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भाग ले रहे थे.

Also Read: अमेरिका में अब बच्चों को भी लगेगा कोरोना का टीका, फाइजर को मिली मंजूरी, राष्ट्रपति जो बाईडन ने कही ये बात

समाचार पत्र ने गार्सेटी के प्रवक्ता एलेक्स कोमिसर के हवाले से बताया कि मेयर इस समय ग्लासगो में होटल के अपने कमरे में पृथकवास में रह रहे हैं और उनमें ‘बीमारी के मामूली लक्षण’ हैं. कोमिसर ने बताया कि गार्सेटी सम्मेलन के दौरान रोजाना रैपिड एंटीजन जांच कर रहे थे, जिनमें वह संक्रमित नहीं पाये गये थे.

उन्होंने बृहस्पतिवार को घर लौटने से पहले मंगलवार को आरटी-पीसीआर जांच करायी, जिसके बाद उनके बुधवार सुबह संक्रमित होने की पुष्टि हुई. रिपोर्ट में व्हाइट हाउस के प्रतिनिधि के हवाले से बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी जलवायु सम्मेलन में शामिल हुए थे, लेकिन उनके और गार्सेटी के बीच इस दौरान बातचीत नहीं हुई.

ब्रिटेन की अध्यक्षता में ग्लासगो में 31 अक्टूबर से सीओपी-26 का आयोजन किया जा रहा है और उसका समापन 12 नवंबर को होगा. ब्रिटेन ने इस आयोजन के लिए इटली के साथ साझेदारी की है. बाइडेन ने जुलाई में गार्सेटी को भारत का राजदूत नामित किया था. गार्सेटी 2013 से लॉस एंजिलिस के मेयर हैं.

केनेथ जेस्टर की जगह लेंगे गार्सेटी

यदि सीनेट गार्सेटी के नाम की पुष्टि कर देती है, तो वह केनेथ जेस्टर का स्थान लेंगे, जिन्हें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में भारत में अमेरिका का राजदूत नामित किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के रूपरेखा समझौते (यूएनएफसीसीसी) के लिए पक्षकारों के 26वें शिखर सम्मेलन (सीओपी-26) में वैश्विक नेताओं के सम्मेलन (डब्ल्यूएलएस) में शामिल होने के लिए रविवार को ग्लासगो पहुंचे थे और मंगलवार को वहां से लौटे. इस दौरान उन्होंने कई द्विपक्षीय बैठकें की थीं.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version