13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैक्सीन लगवाने वाली गर्भवती महिलाओं के बच्चे ‘छोटे’ पैदा होते हैं? क्या कहते हैं अमेरिकी सरकार के आंकड़े

यह रिपोर्ट 46,000 गर्भवती महिलाओं पर शोध पर आधारित है. इसमें 10,000 महिलाएं ऐसी हैं, जिन्होंने गर्भावस्था के दौरान टीके की कम से कम एक खुराक ली है.

अटलांटा (अमेरिका): कोरोनावायरस (Coronavirus) से प्रतिरक्षा देने वाले कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर कई तरह की भ्रांतियां और दुष्प्रचार फैलाये जा रहे हैं. ताजा मामला यह है कि अगर गर्भवती महिलाओं को कोविड19 वैक्सीन (Covid19 Vaccine) लगाया जाता है, तो जन्म लेने वाले शिशु का आकार सामान्य से छोटा होता है? या बच्चे का जन्म समय से पहले हो जाता है?

अमेरिका की सरकार ने ऐसी किसी आशंका को सिरे से खारिज किया है. अमेरिकी सरकार की ओर से गर्भवती महिलाओं के कोविड-19 रोधी टीकाकरण पर एक डाटा जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि टीकाकरण के कारण, समय से पहले जन्म या नवजात का आकार सामान्य से छोटा होने की आशंका नहीं बढ़ती है. ये आंकड़े पिछले अध्ययनों को ही दोहराते हैं.

रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र की यह रिपोर्ट 46,000 गर्भवती महिलाओं पर शोध पर आधारित है. इसमें 10,000 महिलाएं ऐसी हैं, जिन्होंने गर्भावस्था के दौरान टीके की कम से कम एक खुराक ली है. इन आंकड़ों के अनुसार, समय से पहले जन्म दर 100 में सात है, जो कि दोनों समूह में तुलनीय है. वहीं, बच्चों का आकार सामान्य से कम होने के संदर्भ में यह दर 100 में आठ बच्चे है.

Also Read: वैक्सीन लगवाया तो बिल गेट्स के गुलाम बनेंगे, जिंदगी भर के लिए हो जायेंगे बीमार, Viral दावे का क्या है सच

दिसंबर 2020 से अंतिम जुलाई तक के आंकड़े इस ओर इशारा करते हैं कि गर्भावस्था के शुरुआती समय में टीका लेने वाली महिलाओं के लिए जोखिम में वृद्धि नहीं होती. हालांकि, अध्ययन के लेखकों ने यह पाया कि ज्यादातर महिलाओं ने गर्भावस्था के करीब तीन या छह महीने बाद टीके की खुराक ली है.

नेशनल गार्ड के सदस्य टीका लगवाने से कर रहे इंकार

अमेरिका में टेक्सास के अधिकारियों ने बताया कि नेशनल गार्ड के हजारों सदस्य कोविड-19 रोधी टीके लेने से इंकार कर रहे हैं. टेक्सास के अटॉर्नी जनरल केन पैक्सटन ने यह जानकारी देते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के उस आदेश को अदालत में चुनौती दी है, जिसमें सेना के सभी सदस्यों के लिए टीके लगवाना अनिवार्य किया गया है.

ओक्लाहोमा के गवर्नर की इसी तरह की चुनौती को एक संघीय न्यायाधीश द्वारा खारिज करने के एक सप्ताह बाद पैक्सटन ने मंगलवार को यह मुकदमा दायर किया. गार्ड के सदस्यों के लिए टीकाकरण को अनिवार्य बनाने को लेकर रिपब्लिकन पार्टी के बढ़ते विरोध के बीच यह मुकदमा दायर किया गया है.

Also Read: कोरोना की तीसरी लहर: वैक्सीन लेने के बाद भी क्यों संक्रमित हो रहे लोग? HMC के डॉक्टर एस चंद्रा ने बताया

नेशनल गार्ड के टेक्सास में 20,000 से अधिक सदस्य हैं, जो किसी भी राज्य में तैनात सबसे बड़ी टुकड़ी है. पूर्वी टेक्सास की एक संघीय अदालत में दायर मुकदमे के अनुसार, उसके आर्मी नेशनल गार्ड के लगभग 40 प्रतिशत सदस्य धार्मिक एवं अन्य कारणों का हवाला देते हुए कोविड-19 रोधी टीके लगवाने से इंकार कर रहे हैं. उसमें कहा गया कि टेक्सास गार्ड के 200 से अधिक एयरमैन भी टीके लगवाने से इंकार कर रहे हैं.

धार्मिक आधार पर टीका लेने से मना कर रहे नाविक

सेना के सभी सदस्यों के लिए टीकाकरण अनिवार्य करने के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के फैसले को कई चुनौतियां मिल रही हैं. टेक्सास में एक अन्य संघीय न्यायाधीश ने सोमवार को एक आदेश में नौसेना के उन 35 नाविकों के खिलाफ कार्रवाई रोकने का आदेश दिया था, जो धार्मिक आधार पर इसे मानने से इंकार कर रहे हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें