कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में लागू लॉकडाउन के बीच भारत सरकार विदेशों में फंसे भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तहत देश वापस ला रही है. इसी कड़ी में एयर इंडिया की पहली स्पेशल फ्लाइट ने 224 भारतीयों को लेकर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से उड़ान भरी है. यह फ्लाइट नई दिल्ली में लैंड होगी.
First special Air India flight from Sydney to New Delhi, under #VandeBharatMission took off today with 224 Indians onboard: High Commission of India in Australia pic.twitter.com/G1TdqxuLet
— ANI (@ANI) May 21, 2020
स्पेशल फ्लाइट एआई 301 सिडनी से स्थानीय समय के अनुसार 9 बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरी. भारत सरकार्र की और से यह पहला स्पेशल फ्लाइट है जो ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीयों को लेकर आ रहा है. बता दें, महामारी कोरोना के कहर से पूरी दुनिया लगातार जूझ रही है. ऐसे में भारत सरकार बन्दे भारत मिशन के तहत अपने नागरिको को वापस ला रही है जो विदेशों में फंसे है.
क्या है वन्दे भारत मिशन : विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार विशेष फ्लाइट्स संचालित कर रही है. जिसके तहत विशेष विमानों से ब्रिटेन, अमेरिका, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया,मलेशिया, कुवैत, सऊदी अरब समेत कई और देशो में फंसे भारतीयों को देश वापस लाया जा रहा है. हालाँकि, इन विशेष फ्लाइट्स का खर्चा यात्रियों को खुद ही उठाना होता है.
गौरतलब है की कोरोना के कहर से पूरी दुनिया कराह रही है, दुनिया में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 3 लाख 24 हजार से भी ज्यादा हो गई है. वहीँ संक्रमितों की संख्या 50 लाख के करीब पहुँच गए है. जबकि साढ़े 19 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है. दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 90 हजार को पार कर गई है.