11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vedant Patel: जानें कौन है भारतीय मूल के वेदांत पटेल, अमेरिका में इस काम के लिए हो रही चर्चा

वेदांत पटेल ने देश की विदेश नीति से जुड़े मामलों पर मंगलवार और बुधवार को मीडिया को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन पर रूस के हमले, जेसीपीओए समझौते और लिज ट्रस के ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनने जैसे विषयों पर चर्चा की थी.

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ऐसे पहले भारतीय-अमेरिकी हैं जिन्हें विदेश मंत्रालय की दैनिक प्रेस वार्ता को संबोधित करने की जिम्मेदारी दी गई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस अवकाश पर हैं, इसलिए पेटेल, को यह जिम्मेदारी सौंपी गई. वेदांत गुजरात के रहने वाले हैं, और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, रिवरसाइड से पढ़ाई की है.

विदेश नीति से जुड़े मामले पर किया था संबोधित

वेदांत पटेल ने देश की विदेश नीति से जुड़े मामलों पर मंगलवार और बुधवार को मीडिया को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन पर रूस के हमले, जेसीपीओए समझौते और लिज ट्रस के ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनने जैसे विषयों पर चर्चा की थी. बता दें कि वेदांत अमेरिकी मीडिया में भी काफी लोकप्रिय हैं.

जानें कौन है वेदांत पटेल

पटेल का जन्म गुजरात में हुआ था और उन्होंने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, रिवरसाइड से पढ़ाई की है. वह व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडन के सहायक प्रेस सचिव और प्रवक्ता के तौर पैर भी काम कर चुके हैं. वेदांत ने कुछ दिनों पहले ही अपनी एक ट्वीट में लिखा था कि उनका जन्म गुजरात में हुआ था, मगर उनका पालन पोषण कैलिफोर्निया में हुआ. वे भारत से अमेरिका 1991 में आए थे. उन्होंने लिखा, अपने पिता की कड़े मेहनत से वह आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं. उन्होंने बताया व्हाइट हाउस तक उनका सफर काफी रोचक रहा है.

वेदांत विदेश मंत्रालय में जलवायु परिवर्तन और आव्रजन से जुड़े प्रशनों के लिए उत्तरदाई है. इससे पहले वेदांत राष्ट्रपति उद्घाटन समिति के प्रवक्ता रह चुके है. सात ही जो बाइडेन के चुनाव अभियान में भी कई अहम भूमिका निभा चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वेदांत ने साल 2012 से 2015 के बीच माइक होंडा के साथ उप संचार निदेशक के रूप में काम किया है. वहीं, 2017 से 2019 तक एएपीआई के मीडिया सचिव के रूप में कार्य किया है.

Also Read: भारतीय मूल के अरुण सुब्रमण्यम अमेरिका में संभालेंगे यह बड़ी जिम्मेदारी, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की घोषणा
ट्विटर पर मिल रही बधाई 

व्हाइट हाउस के वरिष्ठ एसोसिएट संचार निदेशक मैट हिल ने ट्वीट कर पटेल को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पटेल ने पोडियम से प्रभावशाली ढंग से अपनी बात रखी. हिल ने कहा, विश्व स्तर पर अमेरिका का प्रतिनिधित्व करना एक बड़ी जिम्मेदारी है और वेदांत ने उसे बेहतरीन पेशेवराना तरीके से किया और बेहद स्पष्ट तरीके से अपनी बात रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें