https://www.youtube.com/watch?v=pGBv6uBPYNs&t=7s
इजराइल पर दो तरफ से हमला हो रहा है. इजराइली सेना दो मोर्चे पर जंग लड़ रही है. दरअसल शनिवार को हमास के अचानक हमले के बाद आज यानी रविवार को लेबनान के आतंकवादी समूह हिजबुल्ला ने भी एक विवादित इलाके में अटैक कर दिया. हिजबुल्ला ने इजराइल के तीन ठिकानों पर हमला किया है. इस हमले के बाद आशंका जताई जा रही है कि इजराइल फलस्तीन संघर्ष अब और व्यापक हो सकता है. बता दें, हमास के चरमपंथियों ने शनिवार को अचानक से इजराइल पर हमला कर दिया. इस सरप्राइज अटैक में इजराइल के 26 सैनिकों समेत कम से कम 300 लोगों की मौत हो गयी. हमास के आतंकवादियों ने कई इजराइली नागरिकों को बंदी भी बना लिया है. इजराइली सेना ने रविवार को बताया कि उसके सैनिक आठ स्थानों पर हमास के आतंकवादियों से लड़ रहे हैं. इजराइली सेना ने बताया कि उसने गाजा में 426 ठिकानों पर हमले किए और बड़े-बड़े विस्फोटों से कई रिहायशी इमारत ढेर कर दीं.
Israel is being attacked from two sides. The Israeli army is fighting a war on two fronts. In fact, after the sudden attack by Hamas on Saturday, today i.e. on Sunday, the Lebanese terrorist group Hezbollah also attacked a disputed area. Hezbollah has attacked three Israeli targets.