24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटिश कोर्ट में पेश किया गया वीडियो, शख्स बोला- नीरव मोदी ने कहा है वह मुझे मरवा डालेगा

धोखाधड़ी एवं मनी लांड्रिंग (money laundering) के आरोपों से घिरे हीरा व्यापारी नीरव मोदी (Nirav Modi) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. इब नीरव मोदी के उपर उससे जुड़ी कंपनियों से संबद्ध तथाकथित नकली निदेशकों ने नीरव मोदी के उपर हत्या करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए वीडियो अदालत में सौंपा है. तथाकथित निदेशकों द्वारा बनाये गये वीडियो में चोरी में फंसाये जाने या हत्या करवाये जाने की धमकी जैसे आरोप हैं.

धोखाधड़ी एवं मनी लांड्रिंग के आरोपों से घिरे हीरा व्यापारी नीरव मोदी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. इब नीरव मोदी के उपर उससे जुड़ी कंपनियों से संबद्ध तथाकथित नकली निदेशकों ने नीरव मोदी के उपर हत्या करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए वीडियो अदालत में सौंपा है. तथाकथित निदेशकों द्वारा बनाये गये वीडियो में चोरी में फंसाये जाने या हत्या करवाये जाने की धमकी जैसे आरोप हैं. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने यह वीडियो नीरव के खिलाफ चल रही प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई के दौरान ब्रिटेन की एक अदालत में सौंपा है. इस सप्ताह हुई इस सुनवाई के दौरान लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में दिखाये गये इस वीडियो में छह भारतीयों को सुना जा सकता है.

उनमें से हरेक ने दुबई छोड़ने और मिस्र के काहिरा आने के लिए मजबूर करने के आरोप लगाये हैं. उनके अनुसार वहां उनके पासपोर्ट जब्त कर लिये गये और उन्हें उनकी मर्जी के खिलाफ नीरव के भाई नेहाल मोदी ने संदिग्ध कागजातों पर कथित रूप से दस्तखत कराये. एक व्यक्ति वीडियो में कह रहा है कि मेरा नाम आशीष कुमार मोहनभाई लाड है, मैं सनसाइन जेम्स लिमिटेड, हांगकांग और दुबई के यूनिटी ट्रेडिंग फर्म में हमनाम मालिक हूं. उसने कहा, ‘‘ नीरव मोदी ने मुझे फोन किया और मुझसे कहा कि वह मुझे चोरी में फंसा देगा. इस बातचीत के दौरान नीरव ने भद्दे शब्द इस्तेमाल किए. साथ ही जन से मारने की धमकी दी है. बता दें कि कोर्च में पेश किया गया यह वीडियो जून, 2018 का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें