15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video : बेटे ने करवाई मां की शादी, दिल छू लेगा ये वीडियो

Video : पाकिस्तान में एक बेटे ने अपनी मां की दूसरी शादी करवाई. इसका वीडियो उसने सोशल मीडिया पर शेयर किया. दिल छू रहा है ये वीडियो.

बेटे ने मां की दूसरी शादी करवाई. जी हां…आपने सही सुना. मामला पाकिस्तान का है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है. दरअसल, एक लड़के ने अपनी मां की दूसरी शादी कराकर मिसाल पेश की. लड़के का नाम अब्दुल अहद है जिसने मां की शादी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया. उसने बताया कि उसकी मां ने परवरिश के लिए अपनी सारी जिंदगी लगा दी. अब 18 साल बाद उनका घर बसता देखकर मुझे खुशी हो रही है. देखें वीडियो

पाकिस्तान की इस दिल को छू लेने वाली कहानी पर सोशल मीडिया पर लोगों लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर बेटे की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि ये काम कोई आसान नहीं रहा होगा. इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक दिल को छू लेने वाले वीडियो में अब्दुल अहद ने अपनी मां के निकाह (विवाह) समारोह से पहले के इमोशनल क्षण को कैमरे में कैद किया. वीडियो में जिंदगी की अहम बात शेयर करते हुए बेटा कहता है, पिछले 18 सालों से मैंने जो कर पाया वो किया, क्योंकि मेरी मां ने हमारे लिए अपना पूरा जीवन खपा दिया.”

अब्दुल अहद ने वीडियो में जिंदगी के कुछ अहम लम्हों को कैद किया. बचपन से उसके बड़े होने तक की तस्वीरों से उसने वीडियो तैयार किया. अंत में निकाह करवाते वो नजर आ रहा है. पूरा परिवार इस मौके पर खुश नजर आ रहा है. सभी लोग फोटो शूट करवाते हुए दिख रहे हैं. परिवार के लोग एक-दूसरे को प्यार करते वीडियो में नजर आ रहे हैं.

अब्दुल अहद के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को एक मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, ”सबसे समझदार और निस्वार्थ बेटे होने के लिए ढेर सारी दुआएं…एक अन्य यूजर ने लिखा,” इस वीडियो ने वाकई मेरे दिल को छू लिया है. एक बेटे को अपनी मां को उसके सभी त्याग के बाद, प्यार और खुशी का दूसरा मौका देते देखना बेहद खूबसूरत है.”

वीडियो को देखकर आप भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें