इमरान खान की संसद सदस्यता छिनने से नाराज पीटीआई कार्यकर्ताओं का बवाल, कई जगहों पर पुलिस से भिड़े

इमरान खान को अयोग्य करार देने से भड़के पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस्लामाबाद एक्सप्रेस-वे को भी ब्लॉक कर दिया है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आसपास के कुछ और जगहों पर भी प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. इस दौरान पीटीआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

By Pritish Sahay | October 21, 2022 9:12 PM

पाकिस्तान चुनाव आयोग ने आज यानी शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अयोग्य करार दे दिया है. आयोग ने उनकी पांच साल के लिए उनकी संसद की सदस्यता को खत्म कर दिया है. चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इस्लाम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर जमकर बवाल काटा. इस दौरान पीटीआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

एक्सप्रेस-वे किया जाम: इमरान खान को अयोग्य करार देने से भड़के पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस्लामाबाद एक्सप्रेस-वे को भी ब्लॉक कर दिया है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आसपास के कुछ और जगहों पर भी प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. कई जगहों पर पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई.

आय को छिपाने का आरोप: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर विदेशी नेताओं से मिले उपहारों की बिक्री से हुई इनकम को छिपाने का आरोप है. इस फैसले के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान अगले पांच सालों तक संसद के सदस्य नहीं बन सकते. गौरतलब है कि इमरान के खिलाफ सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार के सांसदों ने अगस्त महीने में ही पाकिस्तान निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज की थी.

उच्च न्यायालय में दी जाएगी चुनौती: चुनाव आयोग के फैसले से बौखलाए पीटीआई के नेता और कार्यकर्ता जहां सड़क पर उतर गये हैं, वहीं इमरान खान की पार्टी के महासचिव असद उमर फैसले के खिलाफ इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वो फैसले को चुनौती देंगे. यहीं नहीं कई नेताओं ने तो फैसले के खिलाफ कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है.

गौरतलब है कि विदेश यात्राओं को दौरान पूर्व पीएम को दूसरे देशों से कई मूल्यवान तोहफे मिले थे. जिसके तोषाखाना में जमा करा दिया गया था. इमरान खान पर आरोप है कि उसने रियायती दामों पर उन चीजों को खरीद कर महंगे दामों पर बेच दिया.
भाषा इनपुट के साथ

Also Read: इंटरपोल जनरल असेंबली में आतंकवाद पर भड़के अमित शाह, कहा- लड़नी होगी लंबी लड़ाई

Next Article

Exit mobile version