अमेरिका के कैपिटल हिल में ट्रंप समर्थकों का हंगामा, पीएम मोदी ने जताया दुख, ट्रंप के ट्विटर अकाउंट पर रोक
अमेरिकी कांग्रेस में इलेक्टोरल कॉलेज को गुरूवार को बैठक होनी थी. लेकिन बैठक से पहले ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. देखते ही देखते हालात इतने बिगड़ गये की वॉशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लगाना पड़ा.
अमेरिकी कांग्रेस में इलेक्टोरल कॉलेज को गुरूवार को बैठक होनी थी. लेकिन बैठक से पहले ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. देखते ही देखते हालात इतने बिगड़ गये की वॉशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लगाना पड़ा. कैपिटल बिल्डिंग में बढ़ते हंगाने के बाद वॉशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड की तैनाती कर दी गई है.
कांग्रेस को स्थगित करनी पड़ी अपनी कार्यवाही: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक कैपिटल हिल बिल्डिंग में घुसकर जोरदार हंगामा करने लगे. हंगामें को देखते हुए कांग्रेस को अपनी कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. इस दौरना पुसिस और ट्रंप समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें भी हुई. हंगामे के बीच चली गोली में एक महिला की मौत भी खबर है. वहीं, कई लोग घायल भी हुए है.
हिलेरी क्लिंटन ने कहा- यह लोकतंत्र की नींव पर हमला है: वाशिंगटन में हंगामा उस समय हुआ जब अमेरिकी कांग्रेस में इलेक्टोरल कॉलेज को लेकर बहस चल रही थी. इस मीटिंग में जो बाइडन की चुनावी जीत की पुष्टि की जानी थी. वहीं, हंगामे पर हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि यह लोकतंत्र की नींव पर किया गया हमला है.
फेसबुक और यू ट्यूब हटाये ट्रंप के वीडियो: अमेरिका के कैपिटल बिल्डिंग में हिंसा को देखते हुए ट्विटर ने राष्ट्रपति डानाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को 12 घंटों के लिए बेद कर दिया है. इसके बाद फेसबुक और यू ट्यूब ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक वीडियो को हटा दिया. इस विडियो में ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया था.
Facebook removes US President Donald Trump's video addressing his supporters during violence at US Capitol
"We removed it because on balance we believe it contributes to rather than diminishes the risk of ongoing violence," tweets Facebook Vice President of Integrity, Guy Rosen https://t.co/fdCneDzNwq
— ANI (@ANI) January 6, 2021
जो बाइडन ने कहा- यह राजद्रोह है: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए जो बाइडन ने भी इस घटना की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट किया है कि, मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आह्वान करता हूं कि वो अपनी शपथ पूरी करें और संविधान की रक्षा करें और इस घेराबंदी को समाप्त करने की मांग करें. बाइडेन ने इसे राजद्रोह करार दिया है.
Let me be very clear: the scenes of chaos at the Capitol do not represent who we are. What we are seeing is a small number of extremists dedicated to lawlessness. This is not dissent, it's disorder. It borders on sedition, and it must end. Now.
— Joe Biden (@JoeBiden) January 6, 2021
इलेक्टोरल वोटों की गिनती फिर से हुई शुरू: अमेरिका में ट्रंप समर्थकों के हंगामे से बंद हुई इलेक्टोरल वोटों की गिनती को एक बार फिर शुरू कर दी गई है. गिनती पूरी होने के बाद डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन की जीत पर संवैधानिक मुहर लग जाएगी. बता दें, बाइडन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.
पीएम मोदी ने जताया दुख: अमेरिकी हिंसा पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि, लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी विरोध प्रदर्शन से प्रभावित नहीं किया जा सकता.
वाशिंगटन डीसी में दंगे और हिंसा की खबरें देखकर दुखी हूं। व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता का हस्तांतरण जारी रहना चाहिए। लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी विरोध के माध्यम से विकृत नहीं होने दिया जा सकता है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/EKFGc7RGh4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2021
ट्विटर ने ट्रंप के अकाउंट पर अस्थायी रोक लगायी
अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में धांधली संबंधी पोस्ट लगातार करने पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट पर बुधवार को 12 घंटे के लिए रोक लगा दी. ट्विटर ने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ट्रंप ने नियमों का उल्लंघन किया तो उनके अकाउंट पर स्थायी रूप से रोक लगा दी जाएगी. इससे पहले ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब ने ट्रंप का वीडियो हटा दिया था जिसमें वह बुधवार को अपने समर्थकों से ‘घर जाने’ की अपील कर रहे थे और राष्ट्रपति चुनाव में धांधली होने की बात के रहे थे.
Posted by : Pritish Sahay