12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीदरलैंड में इजराइली प्रशंसकों को निशाना बनाकर हिंसा, ‘ट्राम’ में लगायी आग

Violence targeting Israeli fans: पुलिस ने कहा कि अशांति फैलाना किसने शुरू किया और क्या पिछले सप्ताह हुई घटना से इसका कोई संबंध है, इसको लेकर फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है.

Violence targeting Israeli fans: नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में सोमवार 11 नवंबर को कई लोगों ने एक ‘ट्राम’ में आग लगा दी. एम्सटर्डम में पिछले सप्ताह इजराइल के एक फुटबॉल क्लब के प्रशंसकों को निशाना बनाकर हिंसा की गई. इससे तनाव की स्थिति बन गई है. पुलिस के मुताबिक आग को तुरंत बुझा दिया गया. दंगा नियंत्रण अधिकारियों ने चौक को खाली करा दिया. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों में लोग ट्राम को नुकसान पहुंचाते के साथ पटाखे जलाते हुए नजर आ रहे हैं.

नीदरलैंड पुलिस ने बताया कि अशांति फैलाना किसने शुरू किया? और क्या पिछले सप्ताह इजराइली प्रशंसकों को निशाना बना के की गई हिंसा से इसका कोई संबंध है? इसको लेकर फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है. मैकाबी तेल अवीव अजाक्स मैच के बाद पिछले सप्ताह गुरुवार 7 नवंबर को हुई हिंसा में घायल हुए 5 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.इस हिंसा के संबंध में कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया.

नीदरलैंड पुलिस ने पिछले सप्ताह हुई हिंसा के मामले में सोमवार 11 नवंबर को 5 नयी गिरफ्तारियां की हैं, जिसमें से 4 लोग अब भी हिरासत में हैं और पांचवें को रिहा किया गया है, लेकिन वह भी संदिग्ध बना हुआ है.

गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से यूरोप में यहूदी विरोधी भाषण, बर्बरता और हिंसा की खबरें बढ़ रही हैं और गुरुवार रात के मैच से पहले एम्स्टर्डम में तनाव बढ़ गया. स्थानीय अधिकारियों ने स्टेडियम के बाहर फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया था. मैच से पहले, मैकाबी के प्रशंसकों ने एम्सटर्डम की एक इमारत पर लगा एक फलस्तीनी झंडा भी फाड़ दिया और स्टेडियम की ओर जाते हुए अरब विरोधी नारे लगाए. मैकाबी के प्रशंसकों द्वारा झगड़ें शुरू करने की भी खबरें थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें