नयी दिल्ली : कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए पूरी दुनिया में सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है. सरकार से लेकर निजी स्तर पर लोग कोरोना से बचने के उपाय पर काम कर रहे हैं. ऐसे ही में एक कोरोना से बचने के लिए लागू किया गया निर्देश सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मिस्टर वुड्स थर्ड ग्रेड नामक फेसबुक पेज से एक पोस्ट किया गया है, जिसमें एक बच्चे के हाथ पर मुहर लगा है. पोस्ट की कैप्शन में लिखा है कि मैंने अपने बच्चों को यह टास्क दिया है कि अगर इस मुहर को वो शाम तक धो धोकर साफ कर देंगे तो, उन्हें प्राइज दिया जायेगा.
इस पोस्ट को अब तक 76 हजार से अधिक लोगों ने शेयर किया है. साथ ही 49 हजार लोगों ने लाइक और रिएक्ट किया है. पोस्ट पर लगभग 7000 लोगों ने कॉमेंट किया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वुड्स एक शिक्षिका हैं और बच्चों को पढ़ाती है. वुड्स ने यह प्रयोग इसलिए किया, जिससे उनके बच्चे अधिक से अधिक हाथ धोयें.
डब्लूएचओ ने अंतरराष्ट्रीय महामारी कहा- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को अंतरराष्ट्रीय महामारी कहा है. संगठन ने इसके बचाव के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने के लिए कहा है. वहीं, अब तक इस वायरस से पूरे विश्व में 4300 लोगों की मौत हो चुकी है.