13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral Video: पत्नी के बिकनी पहनने की ख्वाहिश पर पति ने खरीदा 418 करोड़ का आइलैंड, देखें वीडियो

Viral Video: अपनी पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए पति ने 418 करोड़ का आइलैंड खरीद लिया.

Viral Video: एक दुबई की हाउसवाइफ ने दावा किया है कि उनके अरबपति पति ने उनके लिए एक प्राइवेट आइलैंड खरीदा, ताकि वह बीच पर सुरक्षित महसूस कर सकें. 26 वर्षीय सौदी अल ने इंस्टाग्राम पर इस प्राइवेट आइलैंड का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “सोचिए: आप बिकिनी पहनना चाहती थीं, इसलिए आपके करोड़पति पति ने आपके लिए एक आइलैंड खरीद लिया.”

बेगम के लिए शौहर ने खरीदा पूरा आइलैंड (Viral Video)

26 वर्षीय सौदी अल नदाक, जो ब्रिटिश मूल की हैं, दुबई के बिजनेसमैन जमाल अल नदाक की पत्नी हैं. एचटी से बातचीत में उन्होंने खुद को ‘फुल-टाइम हाउसवाइफ’ बताया. ये हाई-प्रोफाइल कपल दुबई में पढ़ाई के दौरान मिले थे और अब उनकी शादी को तीन साल से ज्यादा हो चुके हैं. सौदी न सिर्फ एक अमीर हाउसवाइफ हैं, बल्कि एक लोकप्रिय इंफ्लुएंसर भी हैं. उनके इंस्टाग्राम और टिकटॉक अकाउंट्स पर उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक मिलती है. एक वीडियो में यह कपल $1 मिलियन का डायमंड रिंग खरीदता नजर आता है और एक ही दिन में $2 मिलियन का निवेश करता है.

इसे भी पढ़ें: हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, GST से मिलने वाली है बड़ी छूट

इसे भी पढ़ें: Fact Check: क्या इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के इश्क में पड़े एलन मस्क? डिनर करते हुए तस्वीरें वायरल 

प्राइवेट आइलैंड की कहानी! (Viral Video)

सौदी अल नदाक का एक वीडियो, जिसमें उनके पति द्वारा खरीदे गए प्राइवेट आइलैंड की बात की गई है, इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है. इस वीडियो को एक हफ्ते से भी कम समय में 24 लाख से अधिक बार देखा गया है. दुबई की इस इंफ्लुएंसर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वह और उनके पति काफी समय से निवेश के लिए एक आइलैंड खरीदने की योजना बना रहे थे. उन्होंने कहा, “यह एक लंबे समय से सोचा हुआ निवेश था, और मेरे पति चाहते थे कि मैं बीच पर सुरक्षित महसूस करूं, इसलिए उन्होंने एक आइलैंड खरीदा.”

इसे भी पढ़ें: PM Kisan: नवरात्रि में किसानों को मिलेगा बड़ा तोहफा, जानें किस दिन खाते में आएगा किसान सम्मान का पैसा

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 के लिए जानें कैसे बुक करें टिकट? 18 साल से कम उम्र वाले फ्री में देख सकेंगे मैच

 Island
Viral video: पत्नी के बिकनी पहनने की ख्वाहिश पर पति ने खरीदा 418 करोड़ का आइलैंड, देखें वीडियो 2

आइलैंड की लोकेशन बताने से इनकार (Viral Video)

सुरक्षा और गोपनीयता के कारण सौदी ने आइलैंड की सटीक लोकेशन बताने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने खुलासा किया कि उनके पति जमाल ने इस प्राइवेट आइलैंड के लिए $50 मिलियन (लगभग 418 करोड़ रुपये) की भारी राशि खर्च की. सौदी ने बताया, “निजता की वजह से हम लोकेशन साझा नहीं कर रहे हैं, लेकिन यह एशिया में स्थित है और इसकी कीमत $50 मिलियन है.”

इसे भी पढ़ें: Zerodha की मुश्किलें बढ़ीं, SEBI के इन नियमों से रेवेन्यू में 60% गिरावट की चेतावनी

इसे भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट ने कहा- विधवा को सजने संवरने की क्या जरूरत, सुप्रीम कोर्ट भड़का, जानें क्या कहा?

सोशल मीडिया हेटर्स को करारा जवाब

ब्रिटेन में जन्मी इस इंफ्लुएंसर को पहले भी सोशल मीडिया पर ‘दिखावा’ करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है. उनका सोशल मीडिया फीड विदेशी यात्राओं, फैंसी डिनर, डिजाइनर बुटीक से शॉपिंग और उनकी शानदार लाइफस्टाइल से भरा हुआ है. उनके प्राइवेट आइलैंड के वीडियो को भी आलोचना का सामना करना पड़ा, और कुछ दर्शकों ने उनके दावों पर सवाल उठाए. इस पर सौदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि लोग मुझसे इतनी नफरत क्यों करते हैं, जबकि मैं बस अपनी लाइफस्टाइल सबके साथ साझा करना पसंद करती हूं.”

इसे भी पढ़ें: Holiday: 27 सितंबर को छुट्टी के ऐलान से मची खलबली, बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर! जानिए वजह

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में मुस्लिम चरमपंथियों ने हिंदुओं को दी धमकी, कहा- दुर्गा पूजा करना है तो 5 लाख दो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें