Viral Video : अपने बेहोश पिल्ले को मुंह में दबाकर कुतिया पहुंची हॉस्पिटल

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो तुर्की का है, जिसमें नजर आ रहा है कि कुतिया अपने बेहोश पिल्ले को लेकर हॉस्पिटल आई है.

By Amitabh Kumar | January 17, 2025 12:07 PM
an image

Viral Video : मां तो मां होती है, चाहे वो इंसान की हो या किसी जानवर की. दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ऐसा एक वाकया सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुत्ते के पिल्ले की मां नजर आ रही है. वह अपने बेहोश पिल्ले को पास के वेटरनरी हॉस्पिटल में लाती दिख रही है. वीडियो डॉक्टरों को भी हैरान कर रहा है. वीडियो में मुंह में छोटे पिल्ले को लेकर सीधे हेल्थ सेंटर लेकर पहुंचती पिल्ले की मां नजर आ रही है. यह घटना 13 जनवरी को तुर्की से सामने आई, जब माता-पिता पिल्ले को मुंह में दबाए हुए बेयलिकडुज़ू अल्फ़ा वेटरनरी हॉस्पिटल क्लिनिक पहुंचे. देखें वीडियो

वीडियो की शुरुआत में कुत्ते को अपने पिल्ले के साथ क्लिनिक में जाते हुए देखा जा सकता है. पिल्ले की मां ने सोचा होगा कि उसका बच्चा समय पर क्लिनिक पहुंचे और उसका इलाज हो सके. किसी की मदद के बिना उसने अपने बच्चे को मुंह में दबाए रखा और मदद के लिए क्लिनिक के दरवाजे पर पहुंच गई. यहां खास बात यह रही कि मां की उम्मीद नहीं टूटी. पिल्ले का इलाज अच्छी तरह किया गया. उसे होश में डॉक्टरों ने लाया. पिल्ले को बेहोशी और हाइपोथर्मिया की स्थिति में लाया गया था.

ये भी पढ़ें : Viral Video : पत्नी को प्रेमी नजरूल के साथ देख खौला पति समीर का खून, पकड़ने के लिए लगा दी जान की बाजी

Exit mobile version