किसकी वजह से डोनाल्ड ट्रंप सरकार से बाहर हुए भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी?

Vivek Ramaswami Out Donald Trump Government:एक रिपब्लिकन रणनीतिकार ने बताया कि विवेक ने अपने बयानों से खुद के लिए मुश्किलें खड़ी कर लीं.

By Aman Kumar Pandey | January 23, 2025 8:14 AM

Vivek Ramaswami Out Donald Trump Government: डोनाल्ड ट्रंप की नई अमेरिकी सरकार से भारतीय मूल के नेता विवेक रामास्वामी को बाहर कर दिया गया है. इसकी वजह उनके हाल के विवादास्पद बयान बताए जा रहे हैं, खासतौर पर एच1 बी वीजा पर उनकी आलोचना और सामाजिक मुद्दों पर उनके विचार. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि एलन मस्क, जो वर्तमान में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का नेतृत्व कर रहे हैं, का भी इस निर्णय में दबाव था. हालांकि, सरकार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, रामास्वामी ने DOGE छोड़ने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अमेरिकी संस्कृति और रोजगार प्रणाली की आलोचना की. उनकी पोस्ट में एच1 बी वीजा कार्यक्रम पर खास फोकस था. एच1 बी वीजा एक ऐसा प्रोग्राम है, जिसके तहत अमेरिकी कंपनियां विशेष कौशल वाले विदेशी कर्मचारियों को अस्थाई रूप से काम पर रखती हैं. इस वीजा का सबसे बड़ा लाभार्थी भारत से आने वाले पेशेवर हैं. रामास्वामी के इस बयान पर कई नेताओं और विशेषज्ञों ने नाराजगी जताई.

इसे भी पढ़ें: IIT के 9 इंजीनियर बने साधु, जानें सभी के नाम 

एक रिपब्लिकन रणनीतिकार ने बताया कि विवेक ने अपने बयानों से खुद के लिए मुश्किलें खड़ी कर लीं. उन्होंने कहा कि विवेक ने न केवल ट्रंप टीम बल्कि एलन मस्क को भी नाराज कर दिया. यही कारण था कि उन्हें DOGE से हटना पड़ा.

रामास्वामी ने DOGE छोड़ने के बाद ट्रंप, मस्क और पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि सरकार को अधिक प्रभावी बनाने के लिए DOGE के निर्माण में भूमिका निभाना उनके लिए गर्व की बात थी. इसके साथ ही उन्होंने ओहायो में अपनी भविष्य की योजनाओं का संकेत भी दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामास्वामी अब ओहायो के गवर्नर पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इससे पहले वह रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी कर चुके हैं, लेकिन बाद में इस दौड़ से बाहर हो गए थे. उन्हें ट्रंप और उपराष्ट्रपति जे डी वेंस का करीबी माना जाता है.

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को दी चेतावनी- बात नहीं माने तो…

Next Article

Exit mobile version