व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति से क्यों मांगी माफी? विमान दुर्घटना से जुड़ा है मामला

Vladimir Putin apologises Azerbaijan plane crash: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को अजरबैजान के राष्ट्रपति से माफी मांगी.

By ArbindKumar Mishra | December 28, 2024 9:53 PM
an image

Vladimir Putin apologises Azerbaijan plane crash: व्लादिमीर पुतिन ने कजाकिस्तान में अजरबैजानी विमान हादसे को लेकर अजरबैजान के राष्ट्रपति से माफी मांगी है. इसकी जानकारी राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ ने दी. जिसमें बताया गया कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत की. जिसमें पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से इसके लिए माफी मांगी कि विमान दुर्घटना रूसी हवाई क्षेत्र में हुई. ‘क्रेमलिन’ ने कहा कि बुधवार को यूक्रेनी ड्रोन हमले के कारण ग्रोज्नी के निकट वायु रक्षा प्रणालियों ने गोलीबारी की. हालांकि यह कहने से परहेज किया कि विमान रूसी वायु रक्षा प्रणाली की गोलीबारी का निशाना बना.

Vladimir Putin apologises Azerbaijan plane crash: विमान दुर्घटना में 38 लोगों की गई जान

अजरबैजान विमान दुर्घटना में 38 लोगों की मौत हो गई थी. विमान ने बुधवार को अजरबैजान की राजधानी बाकू से चेचन्या की राजधानी ग्रोजनी के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ देर बाद इसका मार्ग परिवर्तित कर दिया गया और कजाकिस्तान में उतरने का प्रयास करते हुए विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में 29 लोग घायल भी हुए.

यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War: रूस के न्यूक्लियर चीफ की हत्या से बढ़ा तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा, पुतिन ने दे डाली धमकी

पक्षी के टकराने के बाद विमान की हुई थी आपातकालीन लैंडिंग

रूस के विमानन ने बयान में कहा था कि प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि पायलटों ने पक्षी के टकराने के बाद आपातकालीन लैंडिंग करने का फैसला किया. जबकि प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि विमान ने ग्रोजनी में घने कोहरे के कारण दुर्घटना से पहले वैकल्पिक हवाई अड्डे पर उतरने का अनुरोध किया था.

यह भी पढ़ें: Moscow Explosion: मॉस्को में बड़ा धमाका, व्लादिमीर पुतिन के करीबी परमाणु चीफ की मौत

Exit mobile version