Loading election data...

Russia Wagner Group: वैगनर विद्रोह के बाद व्लादिमीर पुतिन का कड़ा संदेश, कहा- साजिश नहीं चलने देंगे

विद्रोह की समाप्ति के बाद अपने पहले बयान में पुतिन ने वैगनर के उन लड़ाकों का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने हालात को और बिगड़ने और खूनखराबे में तब्दील होने से रोका। उन्होंने कहा कि देश और उसके लोगों को बगावत से बचाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए थे.

By ArbindKumar Mishra | June 27, 2023 10:47 AM
an image

वैगनर आर्मी ग्रुप की बगावत शांत होने के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहली बार राष्ट्र को संबोधित किया. जिसमें उनके तेवर काफी कड़े थे. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, देश के खिलाफ कोई भी साजिश नहीं चलने देंगे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, रूस में ब्लैकमेल या आंतरिक अशांति को किसी भी प्रयास को विफल कर दिया जाएगा.

पुतिन ने रूसी जनता का जताया आभार

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने निजी सैन्य समूह वैगनर द्वारा घोषित सशस्त्र विद्रोह के 24 घंटे से भी कम समय में समाप्त होने के बाद एकजुटता दिखाने के लिए राष्ट्र का आभार व्यक्त किया.

वैगनर ग्रुप का भी पुतिन ने अदा किया शुक्रिया

विद्रोह की समाप्ति के बाद अपने पहले बयान में पुतिन ने वैगनर के उन लड़ाकों का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने हालात को और बिगड़ने और खूनखराबे में तब्दील होने से रोका। उन्होंने कहा कि देश और उसके लोगों को बगावत से बचाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए थे.

Also Read: वैगनर आर्मी ग्रुप का विद्रोह खत्म होने के बाद गायब हैं व्लादिमीर पुतिन? रूस के लिए आसान नहीं आगे की राह

पुतिन ने विद्रोह के लिए रूस के दुश्मनों को जिम्मेदार ठहराया

व्लादिमीर पुतिन ने विद्रोह के लिए ‘रूस के दुश्मनों’ को जिम्मेदार ठहराया. रूस के दुश्मनों ने विद्रोह को लेकर गलत आकलन किया था. क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति कार्यालय) ने अधिकारियों द्वारा सोमवार को जारी एक वीडियो के जरिये देश में स्थिरता व्याप्त होने का प्रदर्शन करने की कोशिश की. इस वीडियो में रूस के रक्षा मंत्री यूक्रेन में सुरक्षा बलों का जायजा लेते नजर आ रहे हैं.

वैगनर ग्रुप के चीफ का भी बयान आया सामने

वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रीगोझिन का भी बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि वह तख्तापलट की कोशिश नहीं कर रहे थे, बल्कि अपने निजी सैन्य समूह को तबाह होने से बचाने का प्रयास कर रहे थे. उन्होंने एक बयान में कहा, हमने एक अन्याय के चलते अपना मार्च शुरू किया था. प्रीगोझिन ने यह नहीं बताया कि वह अभी कहां हैं और उनकी आगे की क्या योजना है.

24 घंटे में ही खत्म हो गया वैगनर ग्रुप का विद्रोह

गौरतलब है कि वैगनर प्रमुख और रूस के सैन्य अधिकारियों के बीच तनातनी पूरे युद्ध के दौरान जारी रही, जो सप्ताहांत में विद्रोह में बदल गई, जब समूह के लड़ाके दक्षिणी रूस के एक अहम शहर में सैन्य मुख्यालय पर कब्जा करने के लिए यूक्रेन से रवाना हुए. वे किसी अवरोध का सामना किए बगैर मॉस्को की तरफ कूच करने लगे. हालांकि, एक कथित समझौते के तहत उनका विद्रोह 24 घंटे से भी कम समय में समाप्त हो गया.

Exit mobile version