Vladimir Putin: रूस यूक्रेन के बीच करीब एक साल से भीषण लड़ाई हो रही है. बम और मिसाइल के हमलों में यूक्रेन के अधिकांश शहर धुआं धुआं हो गये हैं. हालांकि युद्ध में रूस को भी काफी क्षति उठानी पड़ रही है. इस बीच खबर आ रही है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक बार फिर सेहत से जुड़ी समस्याओं से घिर गये हैं. हिन्दुस्तान टाईम्स की एक खबर के मुताबिक, पुतिन का मार्च महीने के पहले सप्ताह से नए तरीके से उपचार होगा.
हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल के दिनों में व्लादिमीर पुतिन के स्वास्थ्य में काफी गिरावट आई है. द मिरर ने रूसी टेलीग्राम चैनल जनरल एसवीआर के हवाले से खबर दी है कि राष्ट्रपति पुतिन का मार्च की शुरुआत में एक नए उपचार होगा. गौरतलब है कि यह दावा किया जा रहा है कि पुतिन कैंसर समेत कई और बीमारियों से जूझ रहे हैं. जिसका समय-समय पर वो इलाज भी कराते रहे हैं.
यूक्रेन से जंग पर पड़ेगा असर: रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन पहले पुतिन का एक मेडिकल चेकअप हुआ था. चेकअप के नतीजों के बाद तय किया गया कि उनका नये सिरे से उपचार किया जाएगा. उपचार की नई प्रक्रिया मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होगी. गौरतलब है कि रूस यूक्रेन के साथ जंग लड़ रहा है. ऐसे में पुतिन की तबीयत बिगड़ती है तो इसका असर युद्ध में भी दिखाई देगा. उपचार के दौरान वो सैन्य संचालन में असमर्थ होंगे.
कई बड़े कार्यक्रमों को किया गया था रद्द: रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पुतिन इलाज के दौर से गुजर रहे थे. इलाज के कारण वो कई पड़े पारंपरिक कार्यक्रमों ने हिस्सा नहीं ले पाए थे, और उन्हे रद्द करना पड़ा था. गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन फिलहाल खांसी, चक्कर आना, नींद की गड़बड़ी, पेट में दर्द जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं.