जेलेंस्की को तीन बार हो चुकी है मारने की कोशिश ? जानें पूरा मामला
Russia Ukraine War : द टाइम्स पर छपी खबर के अनुसार जेलेंस्की को मारने के लिए दो अलग-अलग भाड़े के बदमाश भेजे गए थे. इसमें Kremlin Wagner Group और Chechen special forces के लोग थे.
क्या यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को 3 बार मारने की कोशिश हो चुकी है. इसको लेकर द टाइम्स ने खबर दी है और बड़ा दावा किया गया है. खबर की मानें तो, जंग शुरू होने के बाद से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को मारने के तीन प्रयास किये जा चुके हैं. द टाइम्स पर छपी खबर के अनुसार जेलेंस्की को मारने के लिए दो अलग-अलग भाड़े के बदमाश भेजे गए थे. इसमें Kremlin Wagner Group और Chechen special forces के लोग थे. बताया जा रहा है कि इस प्रयास को रूस की फेडरल सिक्योरिटी ब्यूरो ने फेल करवा दिया. क्योंकि वे लोग यूक्रेन से जंग के खिलाफ हैं.
नौवें दिन भी जंग जारी
इधर रूस और यूक्रेन के बीच आज नौवें दिन भी जंग जारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के कई शहरों की ओर रूसी सेना बढ़ रही है. रूस का काफिला राजधानी कीव के नजदीक पहुंच चुका है. खेरसन टीवी टावर पर रूसी सैनिकों का कब्जा हो चुका है. अगले 24 घंटे राजधानी कीव के लिए बेहद अहम हैं. आज सुबह से कीव में करीब दस धमाकों की आवाज सुनी गई है.
जॉनसन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बलुाने का करेंगे आह्वान
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कार्यालय ने कहा कि यूक्रेन में रूसी सैनिकों द्वारा परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला करने और वहां आग लगने के बाद वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बलुाने का आह्वान करेंगे. जॉनसन के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर रूस के हमले के बाद वहां आग लगने पर जॉनसन ने तड़के यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की. जॉनसन ने कहा है कि वह रूस और अन्य करीब सहयोगियों के समक्ष यह मुद्दा उठाएंगे.
Also Read: ट्रेन में चढ़े भारतीय छात्र-छात्राओं को यूक्रेनियों ने ट्रेन से उतारा, छात्र ने सुनाई आपबीती
सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर की गोलाबारी
आपको बता दें कि रूसी बलों ने यूक्रेन के एनेर्होदर शहर में हमले तेज कर दिए हैं और इसी क्रम में यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हुई गोलाबारी के बाद आग लग गई. संयंत्र में आग लगने के बाद वहां से विकिरण फैलने का खतरा पैदा हो गया है. हालांकि आग को बुझाने का काम किया जा चुका है. संयंत्र के प्रवक्ता एन्ड्री तुज ने यूक्रेनी टेलीविजन को बताया कि गोले सीधे प्रतिष्ठान पर गिर रहे हैं और इससे छह रिएक्टर में से एक में आग लग गयी. हालांकि इस रिएक्टर में मरम्मत का काम चल रहा था और यह बंद था,लेकिन इसके अंदर परमाणु ईंधन मौजूद है.