11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistan News : इमरान खान पर 9 एमएम के पिस्टल से चलायी गयी गोली ? जानें कैसे बची जान

पकड़े जाने के बाद हमलावर के कथित कबूलनामे का वीडियो सामने आया, जिसमें उसने कहा कि वह मानता है कि इमरान जनता को गुमराह कर रहे हैं. इसलिए वह उन्हें मारना चाहता था.

सरकार के खिलाफ लॉन्ग मार्च लेकर इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री एवं पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान पर हमला किया गया. इसको लेकर जो ताजा खबर आ रही है उसके अनुसार इमरान खान के पैर में गोलियों के छर्रे पाये गये हैं. इस संबंध में पाकिस्तानी मीडिया ने खबर प्रकाशित की है. इमरान खान पर हमला करने वाले को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था. पहली बार ऐसा पाकिस्तान में हुआ कि सेना के पेशावर इलेवन कोर कमांडर के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन लोगों ने किया.

इमरान खान के पूर्व सहायक फैसल सुल्तान का बयान यदि सही है तो, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को गोली के छर्रे लगे हैं. उन्हें 9 एमएम की गोली के छींटे लगे हैं. बैलिस्टिक विशेषज्ञों की मानें तो, 9 मिमी की गोलियां एक सख्त सतह से टकराकर छर्रे में बदल गईं और इसके बाद इमरान खान को लगी. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि इमरान जिस ट्रक पर थे, उसमें गोली टकराई और इसके बाद वह पीटीआई प्रमुख के पैर पर लगी. पाक मीडिया रिपोर्ट से जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार इमरान खान को पैर पर सीधे गोली नहीं लगी है.

Also Read: इमरान खान की एक शख्स ने बचाई जान, सोशल मीडिया पर कोई कह रहा फरिश्ता, तो कोई सुपर स्टार
पैर में लगी गोलियां

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री एवं पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान पर गुरुवार को कातिलाना हमला किया गया. पहले खबर आयी थी कि उन पर एके47 से फायरिंग की गयी. हमले के बाद इमरान के करीबी फवाद चौधरी का बयान सामने आया था जिसके अनुसार, इस गोलीबारी में इमरान के दाहिने पैर में एक से ज्यादा गोलियां लगने की जानकारी दी थी. उन्हें बुलेटप्रूफ कार में अस्पताल ले जाया गया था.

गोलीबारी की आवाज से रैली में हड़कंप

खबरों की मानें तो 70 वर्षीय इमरान खान पर मोहम्मद नावेद नामक एक शख्स ने उस वक्त फायरिंग की, जब वह पंजाब प्रांत के वजीराबाद कस्बे के अल्लाहवाला चौक के पास अपने समर्थकों को ऊंचे कंटेनर पर चढ़ कर संबोधित करने में व्यस्त थे. गोलीबारी की आवाज से रैली में हड़कंप मच गया और लोग भागते नजर आये. क्योंकि हमलावर ने कंटेनर के नीचे से ऊपर की ओर फायरिंग की थी, इसलिए गोलियां पीटीआई नेताओं के पैरों में लगीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें