Watch Video : मैं सिर्फ 19 साल की हूं, हमास द्वारा जारी वीडियो में बोली इजरायली सैनिक, आंखों में आ जाएंगे आंसू
Watch Video : हमास ने 19 वर्षीय इजरायली सैनिक का वीडियो जारी किया है. आतंकी ग्रुप ने सर्विलांस सोल्जर का वीडियो जारी किया जिसके बाद उसके परिवार ने कहा कि हमारी बेटी को बचाया जाए. वीडियो देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ रहे हैं.
Watch Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो की चर्चा तेजी हो चली है. हमास ने 19 वर्षीय इजरायली सैनिक का एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में एक महिला नजर आ रही है जिसे 7 अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर हमलों के बाद बंदी बना लिया गया था. फिलिस्तीनी ग्रुप के द्वारा बंदी बनाए जानें के एक साल से भी ज्यादा वक्त से वह कैद है. बताया जा रहा है कि इजराइल रक्षा बलों (IDF) के साथ एक सर्विलांस सोल्जर, लिरी अलबाग, गाजा सीमा के पास नाहल ओज सैन्य अड्डे पर तैनात थी.
द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी ग्रुप ने सर्विलांस सोल्जर और छह अन्य को अगवा कर लिया था. वहीं हमलों में 15 सैनिक मारे गए थे. लिरी अलबाग का वीडियो साढ़े तीन मिनट का है. इसमें अलबाग ने कहा कि उसे 450 दिनों से अधिक समय तक बंधक बनाकर रखा गया है. इजरायली सरकार उसे और दूसरे बंधकों को भूल चुकी है. वीडियो में उसने कहा, ”मैं सिर्फ 19 साल की हूं. मेरे सामने मेरी पूरी जिंदगी है, लेकिन अब मेरी पूरी जिंदगी ठहर सी गई है.”
हमास द्वारा बंदी बनाए गए छह सर्विलांस सोल्जर में से एक को बाद में बचा लिया गया. वहीं दूसरे की हत्या कर दी गई. अलबाग और चार अभी जिंदा हैं. अलबाग के परिवार ने एक वीडियो बयान जारी किया. इसमें कहा गया कि आतंकी संगठन के द्वारा जारी वीडियो देखने के बाद हमारा दिल टूट गया. हम सदमे में हैं. उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से उसकी सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने की अपील की. परिवार ने अपील की और कहा, ”अब समय आ गया है कि ऐसे निर्णय लिए जाएं जैसे कि वे आपके अपने बच्चे हैं.”
ये भी पढ़ें : गाजा के लिए राहत नहीं ले आया नया साल, पहले दिन 9 लोगों की मौत
आम तौर पर, इजरायली मीडिया हमास द्वारा रिहा किए गए बंधकों की तस्वीरें और वीडियो प्रकाशित करने से बचता है, जब तक कि बंधकों के परिवार उन्हें मंजूरी न दें. इजराइल ने इससे पहले बंधकों की तस्वीरें और वीडियो जारी करने के लिए हमास की निंदा की थी.
ये भी पढ़ें : 45 हजार मौतों के बाद सीजफायर, क्या है इजरायल और हिजबुल्लाह का गेमप्लान