Watch Video : राजा हिंदुस्तानी का गाना सुनकर बुजुर्ग महिला ने दौड़ाई कार, लोग बोले- वाह क्या बात है

Watch Video : सोशल मीडिया पर बुजुर्ग महिला का एक वीडियो तेजी से वायरल है. इसे देखकर यूजर जमकर महिला की तारीफ कर रहे हैं. देखें आखिर क्या है वीडियो में.

By Amitabh Kumar | January 9, 2025 9:51 AM
an image

Watch Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल है. इसे यूजर लगातार शेयर कर रहे हैं और रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो में एक महिला नजर आ रही है जिसकी उम्र 67 साल बताई जा रही है. वह सड़क पर कार सरपट दौड़ा रही है. वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है. इसे 23 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है. इसपर 1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. जब बुजुर्ग महिला कार चला रही है तो राजा हिंदुस्तानी का गाना- आए हो मेरी जिंदगी में…गाना बज रहा है. देखें वीडियो

वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर- ‘kingofchilas’ ने पोस्ट किया है. यह एक प्रसिद्ध पाकिस्तानी डिजिटल क्रिएटर है. वीडियो में महिला सिर पर दुपट्टा लपेटे हुए कुर्ता सेट पहने हुए नजर आ रहीं हैं. वह बहुत ही आत्मविश्वास से गाड़ी चलाती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो एक उदाहरण बन गया है कि कैसे उम्र सिर्फ एक बाधा है. यदि आत्मविश्वास हो तो लोग किसी भी उम्र में कुछ भी कर सकते हैं.

कार चला रही बुजुर्ग महिला कौन है?

वीडियो में दिख रही महिला का नाम जाहिदा काज़मी बताया जा रहा है. इन्हें पाकिस्तान की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर के तौर पर जाना जाता है. वेबसाइट डॉन के अनुसार, 67 वर्षीय महिला का पति नहीं है. उसके सात बच्चे हैं. काज़मी पिछले 37 सालों से रावलपिंडी में टैक्सी ड्राइवर के तौर पर काम कर रहीं हैं. अपने पहले और दूसरे पति को खोने के बाद, उन्होंने अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश की. उन्होंने एक ऐसा पेशा अपनाया जिसमें पुरुष ही केवल आते हैं, वो भी पाकिस्तान जैसे देश में.

ये भी पढ़ें : Watch Video : ‘बीड़ी जलइले’ पर लड़कियों का धांसू डांस, वार्डन आई थी रोकने, गाना सुनकर खुद को नहीं रोक सकीं

बुजुर्ग महिला ने चुनौती अपने परिवार के लिए जरूरत के हिसाब से स्वीकार किया. कई बाधाओं के बावजूद, वह रोजाना लगभग 10 घंटे गाड़ी चलाती हैं और लगभग 1,000-1,500 रुपये कमाती हैं. वर्तमान में उनके ज़्यादातर बच्चे शादीशुदा और सेटल हो चुके हैं, लेकिन वह अपनी सबसे छोटी बेटी के साथ रहती हैं. वह केवल 13 साल की है.

Exit mobile version