11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान की विमानन कंपनी PIA का तुगलकी फरमान, फ्लाइट में ‘अंडरगारमेंट्स’ पहनकर आएं केबिन क्रू

पीआईए के प्रबंध निदेशक (विमान सेवा) आमिर बशीर ने विमानन कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि यह बहुत बड़ी चिंता की बात है कि कुछ केबिन क्रू एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा के दौरान होटलों में ठहरने और विभिन्न स्थानों पर जाने वाले साधारण लिबास पहनते हैं.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमानन कंपनी पीआईए (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस) ने फ्लाइटों के केबिन क्रू के लिए एक नया तुगलकी फरमान जारी किया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पीआईए ने अपने फरमान में केबिन क्रू को आवश्यक तौर पर ‘अंडरगारमेंट्स’ पहनने का निर्देश दिया है. अपने आदेश में पीआईए ने कहा है कि फ्लाइट में सभी केबिन क्रू को ‘अंडरगारमेंट्स’ पहनना आवश्यक है.

फ्लाइट्स में साधारण लिबास पहनते हैं केबिन क्रू

पाकिस्तान के प्रमुख टेलीविजन चैनल जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक अजीब घटनाक्रम में पीआईए ने अपने एयर क्रू से कहा है कि अंडरगारमेंट पहनना जरूरी है. पीआईए ने दावा किया है कि एयर अटेंडेंट द्वारा बेहतर पोशाक की कमी एयरलाइन की ‘खराब’ और ‘नकारात्मक’ छवि को पेश करता है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पीआईए के प्रबंध निदेशक (विमान सेवा) आमिर बशीर ने विमानन कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि यह बहुत बड़ी चिंता की बात है कि कुछ केबिन क्रू एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा के दौरान होटलों में ठहरने और विभिन्न स्थानों पर जाने वाले साधारण लिबास पहनते हैं. इस प्रकार की ड्रेसिंग यात्रियों पर बुरा प्रभाव डालती है. इतना ही नहीं, इससे देश और विमानन कंपनियों की नकारात्मक छवि को भी पेश करती है.

केबिन क्रू ठीक से तैयार करने का निर्देश

पीआईए के प्रबंध निदेशक आमिर बशीर ने कहा कि बशीर ने केबिन क्रू को ‘उचित अंडरगारमेंट्स’ के ऊपर औपचारिक सादे कपड़ों में ‘ठीक से तैयार’ करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अपने निर्देश में कहा है कि पुरुषों और महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले कपड़े हमारी सांस्कृतिक और राष्ट्रीय नैतिकता के अनुसार होने चाहिए. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रूमिंग अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे ‘हर समय’ केबिन क्रू की निगरानी करें और नियमों से कोई ‘विचलन’ होने पर वापस रिपोर्ट करें.

Also Read: भारत से कारोबार समेटने की तैयारी में मलेशिया की विमानन कंपनी एयर एशिया, जानिए क्या है कारण
पहले से सुर्खियों में है पीआईए

पाकिस्तान की विमानन कंपनी पीआईए अभी हाल ही के दिनों में तब से सुर्खियों में बनी हुई है, जब एक पाकिस्तानी यात्री ने विमान की खिड़की को तोड़ने की कोशिश की. वह पेशावर से दुबई के लिए रवाना हुआ था. फ्लाइट में नमाज पढ़ने से रोकने पर यात्री ने हंगामा किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. जब वह फ्लाइट में चढ़ा तो वह ठीक था और अचानक इस तरह से हरकत करने लगा. यात्री को जब फ्लाइट में नमाज अदा करने से रोका गया तो उसने हंगामा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें