Loading election data...

Weather News: भीषण गर्मी से पिघल रहा ब्रिटेन, रिकार्डतोड़ गर्मी से झुलस रहे लोग

Weather News: ब्रिटेन में इस समय लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी लंदन के कुछ हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को लोग रिकार्डतोड़ गर्मी जेल रहे हैं. मंगलवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया . दक्षिण-पश्चिम लंदन के हीथ्रो में तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

By Agency | July 19, 2022 9:30 PM

Weather News: भारत के कई राज्य भीषण बाढ़ की समस्या से जूझ रहे हैं. लेकिन, वहीं ब्रिटेन में रिकार्डतोड़ गर्मी पड़ रही है. ब्रिटेन के इतिहास में आज यानी मंगलवार का दिन अब तक का सबसे गर्म दिन रहा. ब्रिटेन में मंगलवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया . दक्षिण-पश्चिम लंदन के हीथ्रो में तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड के सरे में पहली बार तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं ब्रिटेन के लोग: इससे पहले 2019 में इंग्लैंड के कैम्ब्रिज बॉटैनिकल गार्डन में अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दरअसल, ब्रिटेन में इस समय लोगों को अप्रत्याशित गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी लंदन के कुछ हिस्सों में सोमवार की रात काफी गर्म रही और तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ब्रिटेन के मौसम विभाग ने राजधानी लंदन समेत मध्य, उत्तरी और दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड के इलाकों में भीषण गर्मी के कारण रेड अलर्ट जारी किया है.

नहाने के दौरान कई लोगों की मौत: वहीं, अनुमान है कि भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए नदियों और झीलों में नहाने के दौरान कम से कम पांच लोगों की डूबने से मौत हो गयी. मौसम वैज्ञानिक रेचल आयर्स ने कहा, “ब्रिटेन में मंगलवार का दिन गर्मी के मद्देनजर बेहद अप्रत्याशित हो सकता है, इंग्लैंड के कुछ इलाकों में इस दौरान तापमान संभवतः 41 डिग्री सेल्सियस के उच्च स्तर तक पहुंच जाएगा. यह एक रिकॉर्ड होगा. हमने पहली बार इंग्लैंड में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस देखा है.”

रेचल आयर्स के मुताबिक, भीषण गर्मी के कारण कुछ सड़क मार्गों को बंद किया जा सकता है जबकि ट्रेनों और उड़ानों को भी रद्द करने की संभावना है. गर्मी के कारण सड़कों पर फंसे हुए लोगों के स्वास्थ्य को भी गंभीर खतरा पैदा हो सकता है. पूर्वी इंग्लैंड के सफोल्क इलाके में सोमवार को अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. स्कॉटलैंड और वेल्स इलाकों में भी तापमान काफी अधिक रहा.

Next Article

Exit mobile version