अमेरिका में 14 लोगों के हत्यारे शम्सुद्दीन जब्बार के घर से क्या मिला?

Shamsuddin Jabbar: जब्बार ने नए साल के दिन एक किराए की फोर्ड एफ-150 ट्रक से लोगों को कुचल दिया था, जिससे 14 लोगों की मौत हो गई थी.

By Aman Kumar Pandey | January 3, 2025 1:21 PM

Shamsuddin Jabbar: अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में नए साल के दिन हुए हमले के आरोपी शम्सुद्दीन जब्बार के घर से कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गई हैं. अमेरिकी पुलिस और एफबीआई ने उत्तरी ह्यूस्टन स्थित उसके घर पर छापा मारा, जिसमें विस्फोटक सामग्री और हिंसक विचारधारा से जुड़ी चीजें पाई गईं. छापेमारी के दौरान उसके बेडरूम से बम बनाने का सामान और कुरान की आयत 9:111 खुली हुई मिली. यह आयत अतिवादियों द्वारा हिंसा को जायज ठहराने के लिए उपयोग की जाती है.

जब्बार ने नए साल के दिन एक किराए की फोर्ड एफ-150 ट्रक से लोगों को कुचल दिया था, जिससे 14 लोगों की मौत हो गई थी. हमले से कुछ मिनट पहले फेसबुक पर पोस्ट किए गए वीडियोज में जब्बार ने हिंसक विचारधारा और आईएसआईएस से प्रेरणा लेने की बात कही थी. उसने अपने परिवार को धमकी भी दी थी.

जब्बार के घर में मिले सामान ने उसके आतंकी मंसूबों को उजागर किया है. हालांकि, उसका निजी जीवन भी बिखरा हुआ था. पिछले कमरे में बच्चों के खिलौने रखे हुए थे, जिससे पता चलता है कि उसकी 15 और 20 साल की दो बेटियां हैं. हमले से पहले उसने पड़ोसियों को बताया था कि वह न्यू ऑर्लियंस में एक नई आईटी नौकरी के लिए जा रहा है.

जब्बार ने अमेरिकी सेना में 10 साल तक स्टाफ सार्जेंट के रूप में सेवा दी थी. लेकिन बाद में उसका जीवन मुश्किलों से घिर गया. दो तलाक और असफल रियल एस्टेट करियर ने उसकी आर्थिक स्थिति खराब कर दी थी. आईटी स्पेशलिस्ट के तौर पर भी उसे संघर्ष करना पड़ा. उसकी कट्टरता और आईएसआईएस से संबंधों को लेकर उसका भाई भी हैरान है.

इसे भी पढ़ें: एंबुलेंस के झटके से विधवा से सुहागन बन गई महिला

Next Article

Exit mobile version