Loading election data...

व्हाइट हाउस ने मास्क पर राष्ट्रीय रणनीति को खारिज किया

व्हाइट हाउस ने एक बार फिर मास्क पहनने की अनिवार्यता संबंधी एक राष्ट्रीय नीति के आह्वान को खारिज कर दिया. व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने एक कार्यक्रम में सोमवार सुबह कहा कि राष्ट्रपति इस मामले को “राज्य दर राज्य” के मामले के तौर पर देखते हैं.

By Agency | July 6, 2020 9:45 PM

वाशिंगटन :व्हाइट हाउस ने एक बार फिर मास्क पहनने की अनिवार्यता संबंधी एक राष्ट्रीय नीति के आह्वान को खारिज कर दिया. व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने एक कार्यक्रम में सोमवार सुबह कहा कि राष्ट्रपति इस मामले को “राज्य दर राज्य” के मामले के तौर पर देखते हैं.

उन्होंने कहा, “निश्चित ही राष्ट्रीय अनिवार्यता की व्यवस्था नहीं है” और “हम अपने स्थानीय गवर्नर और स्थानीय मेयर को इस पर फैसला लेने की इजाजत दे रहे हैं”. न्यूजर्सी के डेमोक्रेट गवर्नर फिल मर्फी ने कहा कि वह कोरोना वायरस पर मास्क की जरूरत समेत एक राष्ट्रीय रणनीति चाहेंगे.

Also Read:
झूठा निकला ट्रंप का दावा, 99 फीसद मामलों को बताया था सामान्य संक्रमण

उन्होंने कहा कि उनका राज्य फ्लोरिडा, साउथ कैरोलिना और वायरस के अन्य हॉटस्पॉट केंद्रों से लौटने वाले लोगों के रूप में “पुन:संक्रमण में थोड़ी वृद्धि” देख रहा है और अमेरिका अभी हमारी कमजोर कड़ी है. उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने भी राष्ट्रीय अनिवार्यता के विचार को खारिज करते हुए कहा कि यह गवर्नर और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों पर निर्भर करता है

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version