Loading election data...

WHO का दावा, अब तक 77 देशों में सामने आए ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस

Omicron Variant ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर दुनियाभर में दहशत का माहौल है. इस बीच, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने कहा कि अब तक दुनिया के 77 देशों ने ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की सूचना है. उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि ओमिक्रॉन शायद इससे अधिक देशों में है. भले ही अभी तक इसका पता नहीं चला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2021 10:53 PM

Coronavirus New Omicron Variant कोविड-19 के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर दुनियाभर में दहशत का माहौल है. इस बीच, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस ए घेब्रेयसस ने मंगलवार को कहा कि अब तक दुनिया के 77 देशों ने ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की सूचना है. उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि ओमिक्रॉन शायद इससे अधिक देशों में है. भले ही अभी तक इसका पता नहीं चला है.

बता दें कि भारत में पहले ही ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, पाकिस्तान में भी ओमीक्रॉन ने प्रवेश कर लिया है. कराची में सोमवार को एक मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया है. आगा खान विश्वविद्यालय अस्पताल ने बताया कि जीन सिक्वेंसिंग के माध्यम से एक मरीज में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का पता चला है.

एनसीओसी ने ट्वीट कर कहा कि इस्लामाबाद के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ इस बात की पुष्टि करने में सक्षम है कि कराची से हाल ही में संदिग्ध सैंपल वास्तव में SARS-CoV2 का ओमीक्रॉन वेरिएंट है. यह पहले मामले की पुष्टि हुई है. लेकिन, मामलों की पहचान करने के लिए सैंपलों की लगातार निगरानी की जा रही है. इससे पहले जिनेवा में डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेयसस ने ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर कहा था कि अन्य वेरिएंट के सापेक्ष वृद्धि की सटीक दर को निर्धारित करना मुश्किल है.

Also Read: असम की स्पेशल चाय ने तोड़ा रिकॉर्ड, 99999 रुपये प्रति किलो में बिकी, जानें क्या है इसकी खासियत

Next Article

Exit mobile version