Corona पर शुरुआती जानकारी देने में विफल रहे WHO पर गिर सकती है गाज, ट्रंप को मिला ऑस्ट्रेलिया का साथ

Australia support Trump to change in WHO organization कैनबरा: कोरोना पर शुरूआती जानकारी देने में विफल रहे डब्ल्यूएचओ गाज गिरने की संभावना है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अलावा एक और देश ने इस संगठन में बदलाव की मांग की है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार विश्व स्वास्थ्य संगठन में बदलाव के लिए समान सोच वाले देशों के साथ सहयोग करेगी.

By SumitKumar Verma | April 24, 2020 1:22 PM

Australia support Trump to change in WHO organization कैनबरा: कोरोना पर शुरूआती जानकारी देने में विफल रहे डब्ल्यूएचओ गाज गिरने की संभावना है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अलावा एक और देश ने इस संगठन में बदलाव की मांग की है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार विश्व स्वास्थ्य संगठन में बदलाव के लिए समान सोच वाले देशों के साथ सहयोग करेगी.

ऑस्ट्रेलिया, इस बात को लेकर अमेरिका के साथ सहमत है कि संयुक्त राष्ट्र एजेंसी की जरूरतों की समीक्षा किए जाने की आवश्यकता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया प्रशांत क्षेत्र में एजेंसी के बहुमूल्य कार्य को समर्थन देना जारी रखेगा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रशासन से डब्ल्यूएचओ को दी जाने वाली सहायता पर यह दावा करते हुए रोक लगाने का निर्देश दिया है कि वह कोरोना वायरस पर पर्याप्त शुरुआती जानकारियां देने में विफल रहा.

प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, “इन संगठनों में शीर्ष पर क्या हो रहा है और वे कैसे काम करते हैं, मुझे लगता है कि इसमें बदलाव की जरूरत है.” मॉरिसन ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया समान विचारों वाले देशों के साथ मिलकर इस बदलाव की वकालत करना जारी रखेगा जो हमारी चिंताओं को साझा करते हैं.”

उन्होंने कहा, “अमेरिका वित्तपोषण पर क्या अंतिम फैसला लेता है यह उनका मामला है. हम निश्चित तौर पर डब्ल्यूएचओ के प्रबंधन में सुधार देखना चाहते हैं और हम प्रतिभागी, सदस्य और उस पक्ष की तरह इसका दवाब बनाते रहेंगे जो इसे समझता है और इसके द्वारा जमीनी स्तर पर किए जा रहे काम के मूल्य को सार्वजनिक मंच पर रखता है. इसलिए, मेरे विचार में हम रचनात्मक हैं लेकिन अविवेकी साझेदार नहीं.”

Next Article

Exit mobile version