29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें कौन हैं अलेक्सांद्र दुगिन ? जिसकी हत्या का बनाया गया था प्लान, बेटी हो गयी धमाके का शिकार

अलेक्सांद्र दुगिन को पुतिन का ब्रेन (Putin's Brain) कहा जाता है. अलेक्सांद्र दुगिन की बात करें तो वो पेशे से रूसी राजनीतिक दार्शनिक, विश्लेषक और रणनीतिकार हैं जिनकी विचारधारा फासीवादी बताया जाता है. खुद को वे रूढ़िवादी कहते हैं.

अलेक्सांद्र दुगिन…ये एक ऐसा नाम है जो आज मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. आइए आपको आगे की बात बताते हैं. दरअसल रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) के सबसे करीबियों में से एक अलेक्सांद्र दुगिन (Aleksandr Dugin) हैं जिनकी बेटी दारया (Darya) की कार धमाके में मौत हो गयी. इस मौत के बाद जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार मॉस्को (Moscow) के बाहर बोल्शिये व्याज्योमी गांव हुए इस धमाके का उद्देश्‍य अलेक्सांद्र की हत्या करना था. एक योजना के तहत कार में धमाका किया गया था. हालांकि इस धमाके की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है. आइए अब आपको अलेक्सांद्र दुगिन के बारे में कुछ खास बात बताते हैं.

अलेक्सांद्र दुगिन को क्‍यों कहा जाता है पुतिन का ब्रेन

अलेक्सांद्र दुगिन को पुतिन का ब्रेन (Putin’s Brain) कहा जाता है. अलेक्सांद्र दुगिन की बात करें तो वो पेशे से रूसी राजनीतिक दार्शनिक, विश्लेषक और रणनीतिकार हैं जिनकी विचारधारा फासीवादी बताया जाता है. खुद को वे रूढ़िवादी कहते हैं. पश्चिम के कुछ देश उन्हें ‘पुतिन का ब्रेन’ की संज्ञा देते हैं. इसके पीछे तर्क दिया जाता है कि यूक्रेन पर रूसी हमले के लिए दुगिन ने ही वैचारिक आधार तैयार करने का काम किया. वह युक्रेन को पूरी तरह से रूसी आधिपत्य का प्रशासनिक सेक्टर बनाने की वकालत पहले करते नजर आ चुके हैं. इसे नोवोरोसिया वे कहते हैं.

Also Read: Russia Ukraine War : युद्ध के बीच यूक्रेन में अगले महीने से शुरू हो रहीं कक्षाएं, भारतीय छात्र परेशान
अंतिम क्षण में बदला फैसला

दारया डुगिन की मौत का एक वीडियो सामने आया है. हालांकि इसकी पुष्‍टि किसी ने नहीं की है. वीडियो सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म टेलीग्राम पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि अलेक्सांद्र अपनी बेटी की गाड़ी को जलते हुए देख रहा है और वो सदमे में है. खबरों की मानें तो वो धमाके वाली गाड़ी में बैठने वाले थे लेकिन अंतिम क्षण में उन्होंने अपना फैसला बदला. यदि वे उस गाड़ी में बैठते तो हो सकता है कि आज वे जिंदा नहीं बचते.

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी

इधर रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रूसी प्राधिकारियों ने शनिवार को क्रीमिया में यूक्रेन के ड्रोनों को मार गिराने का दावा किया है. बताया जा रहा है कि रूसी सेना ने यूक्रेन के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में भी हमले किये. यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि रूसी सेना ने पूर्वी यूक्रेन में कुछ शहरों में से एक पर कब्जा जमाने के प्रयासों को आगे बढ़ाया, जो पहले से ही उनके नियंत्रण में नहीं है. यहां चर्चा कर दें कि रूस ने 2014 में यूक्रेन से क्रीमिया छीना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें