अमेरिका में 15 लोगों को कार से रौंदने वाला शमसुद्दीन जब्बार कौन है?

Who is Shamsuddin Jabbar: रिपोर्ट्स बताती हैं कि जब्बार का आपराधिक रिकॉर्ड भी था. 2002 में चोरी और 2005 में अवैध लाइसेंस के उपयोग के मामूली मामले उस पर दर्ज थे.

By Aman Kumar Pandey | January 2, 2025 9:11 AM

Who is Shamsuddin Jabbar: न्यू ऑर्लियंस के व्यस्त फ्रेंच क्वार्टर में बॉर्बन स्ट्रीट पर बुधवार तड़के हुए हमले के बाद जांचकर्ता इसे आतंकवादी घटना मानकर जांच कर रहे हैं. इस हमले में 15 लोग मारे गए हैं. एफबीआई ने शमसुद्दीन जब्बार नाम के एक शख्स की पहचान की है, जो अमेरिकी सेना में काम कर चुका था. हमले के बाद मुठभेड़ में वह मारा गया.

कौन है शमसुद्दीन जब्बार?

एफबीआई के अनुसार, 42 वर्षीय शमसुद्दीन जब्बार टेक्सास का निवासी और रियल एस्टेट एजेंट था. उसने 2007 से 2015 तक अमेरिकी सेना में मानव संसाधन और आईटी विशेषज्ञ के रूप में सेवाएं दीं. वह अफगानिस्तान में 2009 से 2010 तक तैनात था और स्टाफ सार्जेंट के पद से सेवानिवृत्त हुआ.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की UNSC में 8वीं बार एंट्री, क्या भारत की बढ़ेंगी चिंता?

रिपोर्ट्स बताती हैं कि जब्बार का आपराधिक रिकॉर्ड भी था. 2002 में चोरी और 2005 में अवैध लाइसेंस के उपयोग के मामूली मामले उस पर दर्ज थे. उसकी दो शादियां हो चुकी थीं, जिनमें से 2022 में दूसरी शादी का भी तलाक हो गया. कथित रूप से उसने आर्थिक परेशानियों का सामना किया और एक ईमेल में घर के भुगतान में असमर्थता और कंपनी के घाटे का जिक्र किया था.

एफबीआई ने बताया कि बुधवार को बॉर्बन स्ट्रीट पर हमले के बाद जब्बार की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें वह मारा गया. घटना के बाद उसकी कार से एक हैंडगन, एआर-स्टाइल की राइफल, और संभावित विस्फोटक उपकरण बरामद किए गए. खबरों के अनुसार, कार से ISIS का झंडा भी मिला है, जिससे आतंकवादी संगठनों से उसके संबंध की जांच की जा रही है. शहर में विस्फोटक उपकरणों की खोज के लिए फ्रेंच क्वार्टर की तलाशी ली गई.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सांप्रदायिक हिंसा खत्म, अलीजई और बागान जनजातियों ने किया समझौता

जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या जब्बार के साथ और लोग भी इस हमले में शामिल थे. फिलहाल यह भी देखा जा रहा है कि क्या उसका संबंध किसी आतंकी संगठन से था. यह घटना न्यू ऑर्लियंस जैसे व्यस्त क्षेत्र में शांति भंग करने और व्यापक तबाही मचाने के इरादे से की गई प्रतीत होती है. एफबीआई की जांच जारी है, और इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version