Loading election data...

सूडान युद्ध में अबतक 413 लोगों की मौत, 3500 से अधिक घायल, WHO ने जारी किया आंकड़ा

Sudan Violence: WHO की प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने यूनिटेड स्टेट्स की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि- सूडान सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, युद्ध की वजह से अबतक 413 लोगों की मौत हो गयी है जबकि, 3551 लोग घायल हो गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2023 8:46 AM

WHO on Sudan Conflict: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने सूडान युद्ध पर बात करते हुए बताया कि- सूडान में इस समय चल रहे संघर्ष में 413 लोग मारे जा चुके हैं. जबकि, यूनाइटेड स्टेट्स की बच्चों की एजेंसी ने बताया की इस ससंघर्ष की सबसे ज्यादा कीमत छोटे बच्चे चुका रहे हैं, इस युद्ध में कथित तौर पर कम से कम नौ बच्चे मारे गए हैं जबकि, युद्ध की वजह से 50 से अधिक बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए हैं. इस बात का खुलासा तुर्की के समाचार एजेंसी अनादोलू ने किया.

हेल्थ फैसिलिटी पर 11 वेरिफाइड हमले

WHO की प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने यूनाइटेड स्टेट्स की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि- सूडान में सरकार के आंकड़ों के मुताबिक संघर्ष में 413 लोगों की मौत हुई है जबकि, 3,551 लोग घायल हो गए हैं. यह लड़ाई देश की सेना और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच चल रही झड़प का ही हिस्सा है. हैरिस ने आगे बताते हुए कहा कि- 15 अप्रैल से लेकर अबतक यहां की हेल्थ फैसिलिटी पर 11 वेरिफाइड हमले हो चुके हैं. प्रवक्ता हैरिस ने आगे बताया कि सूडान स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार काम बंद करने वाली हेल्थ फैसिलिटी की कुल संख्या 20 है. जबकि, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बंद होने की जोखिम वाली हेल्थ फैसिलिटी की संख्या 12 हो गयी है.

Also Read: 7.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके से हिली न्यूजीलैंड की धरती, सुनामी की चेतावनी जारी
इलाज अभी भी जारी 

WHO प्रवक्ता हैरिस ने आगे अपने बयान में कहा कि- तो इसका मतलब यह है कि वे सभी लोग जिन्हें देखभाल की जरुरत है, और यह न केवल वे लोग हैं जो इस भयानक लड़ाई में घायल हुए हैं, बल्कि यह कि वे लोग जिन्हें पहले इलाज की जरुरत थी और इनका इलाज जारी है.

 बच्चों को चुकानी पड़ी कीमत 

इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान UNICEF के प्रवक्ता जेम्स एल्डर ने कहा- साफ तौर पर, हमेशा की तरह लड़ाई बच्चों पर विनाशकारी प्रभाव डालती है. आगे बताते हुए उन्होंने कहा- अब हमारे पास कम से कम नौ बच्चों के मारे जाने और कम से कम 50 के घायल होने की खबर है. जब तक लड़ाई जारी रहेगी, यह संख्या बढ़ती ही रहेगी.

Next Article

Exit mobile version