Coronavirus : WHO ने कहा – कोरोना के Airborne होने की नहीं है कोई खबर
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को कहा कि अभी तक Covid-19 के Airborne होने की खबर नहीं है. उसने कहा की चायनीज अथॉरिटी की ओर से दी गयी रिपोर्ट के अनुसार इसकी हवा में घुलने की संभावना बनती हैं. हॉस्पिटल के आईसीयू और सीसीयू के वातावरण में लंबे समय तक रहने की वजह से बनती हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को कहा कि अभी तक Covid-19 के Airborne होने की खबर नहीं है. उसने कहा की चायनीज अथॉरिटी की ओर से दी गयी रिपोर्ट के अनुसार इसकी हवा में घुलने की संभावना बनती हैं. हॉस्पिटल के आईसीयू और सीसीयू के वातावरण में लंबे समय तक रहने की वजह से बनती हैं.
बता दें, पहले कोरोना वायरस की हवा में फैलने की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन विश्व स्वास्थ्य संघठन की ताजा रिपोर्ट कहती है कि कोरोना वायरस के हवा में पैदा नहीं होने की कोई खबर नहीं है.
यूनिसेफ हेल्थ ऑफिसर डॉ प्रफुल्ल भारद्वाज ने भी बताया कि ज्यादातर लोग स्वास्थ्य होने के बावजूद मास्क लगाए घूम रहे हैं. ऐसे लोगों को यह समझना जरूरी है कि कोरोना वायरस हवा में नहीं हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के खांसने- छींकने से निकलने वाली ड्रॉपलेट से फैलता हैं.
इससे पहले कोरोना की हवा से फैलने की खबर आयी थी. जिसको लेकर लोगों में भम्र फैल रहा था. लोग सुनी सुनायी बातों के चक्कर में पड़ रहे थे. जिसको लेकर एक किस्म का भय पैदा हो रहा था.
बता दें, चायना के वुहान से शुरू हुई ये महामारी अब तक 170 से ज्यादा देशों में तबाही मचा रही हैं. भारत में कोरोना के अब तक 433 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें 7 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इसके साथ ही दुनियाभर में कोरोना के मामले बढ़कर 3,39,025 हो गई है. दुनिया में कोरोना वायरस ने 15000 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है.