22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन, ऋषि सुनक या लिज ट्रस? लास्ट फेज की वोटिंग खत्म, सोमवार को…

बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिज ट्रस के बीच जोरदार टक्कर है. इन दोनों में से किसी को प्रधानमंत्री बनाए जाने के लिए शुक्रवार को अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया. इसमें पार्टी के सदस्यों ने अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाले.

लंदन: ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी की तलाश अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है. यहां के प्रधानमंत्री की दौड़ में कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिज ट्रस के बीच टक्कर है. इन दोनों में से किसी को प्रधानमंत्री बनाए जाने के लिए शुक्रवार को अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया है. इसमें पाटी के सदस्यों ने अपने पंसदीदा उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाले हैं. अब सोमवार को इसका परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. इसके बाद ही यह पता चल पाएगा कि ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन का उत्तराधिकारी कौन होगा.

ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिज ट्रस में जोरदार टक्कर

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिज ट्रस के बीच जोरदार टक्कर है. इन दोनों में से किसी को प्रधानमंत्री बनाए जाने के लिए शुक्रवार को अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया. इसमें पार्टी के सदस्यों ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाले. कजंर्वेटिव पार्टी के प्रचार मुख्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री पद की दौड़ के विजेता की घोषणा सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे की जाएगी.

ऋषि सुनक और लिज ट्रस में बहस

रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय मूल के ऋषि सुनक (42) और लिज ट्रस (47) ने कंजर्वेटिव पार्टी के लगभग 1,60,000 सदस्यों का मत पाने और उन्हें प्रभावित करने के लिए कई बार आमने-सामने की बहस की. भारतीय मूल के पूर्व मंत्री ने अपने अभियान में तत्काल प्राथमिकता के रूप में बढ़ती मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने की बात कही. वहीं, विदेश मंत्री ट्रस ने वादा किया कि यदि वह प्रधानमंत्री चुनी जाती हैं तो कार्यभार संभालने के पहले दिन से ही करों में कटौती करने का आदेश जारी करेंगी.

Also Read: UK New Prime Minister: पीएम की रेस में लिज ट्रस ने ऋषि सुनक को छोड़ा पीछे! 5 सितंबर को होगा बड़ा ऐलान
लिज ट्रस से आगे चल रहे थे ऋषि सुनक

ऋषि सुनक अंतिम दो उम्मीदवार चुनने के लिए पार्टी के सांसदों द्वारा किए गए मतदान में जहां लिज ट्रस से आगे चल रहे थे. वहीं, एक सर्वेक्षण में पार्टी के सदस्यों के मतदान में उनके पिछड़ने की बात कही गई है. हालांकि, ऋषि सुनक के समर्थकों को उम्मीद है कि सर्वेक्षण सही साबित नहीं होगा, क्योंकि 2019 के आम चुनाव में बोरिस जॉनसन भी सर्वेक्षणों के अनुमान के विपरीत देश के प्रधानमंत्री बने थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें