Loading election data...

कौन होगा ब्रिटेन का अगला PM? ऋषि सुनक और बोरिस जॉनसन के समर्थकों ने किया 100 सांसदों के समर्थन का दावा

शनिवार को ऋषि सुनक के समर्थकों ने दावा किया था कि पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक को देश 100 सांसदों की समर्थन हासिल है. समर्थकों ने यह भी दावा किया था कि सुनक देश के प्रधानमंत्री और कंजरवेटिव पार्टी के नेता के रूप में काबिज होने के लिए तैयार है.

By Pritish Sahay | October 23, 2022 4:30 PM

ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने कहा है कि वो कंजरवेटिव पार्टी का नेता और अगला प्रधान मंत्री बनने के लिए तैयार है. पूर्व पीएम लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद यह पहला मौका है जब ऋषी सुनक ने औपचारिक रूप से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने की बात कही. उन्होंने कहा कि वो अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने और देश के लिए काम करना चाहते हैं.

100 सांसदों का समर्थन: इससे पहले शनिवार को ऋषि सुनक के समर्थकों ने दावा किया था कि पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक को देश 100 सांसदों की समर्थन हासिल है. समर्थकों ने यह भी दावा किया था कि सुनक देश के प्रधानमंत्री और कंजरवेटिव पार्टी के नेता के रूप में काबिज होने के लिए तैयार है. हालांकि, पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन के समर्थकों का भी दावा है कि 100 सांसदों का उन्हें भी समर्थन प्राप्त है.

बढ़ रहा है ऋषि सुनक का समर्थन: लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन का अगला पीएम कौन होगा इसको लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी बनी हुई है. हालांकि पीएम पद की दौड़ में ऋषि सुनक शामिल है. कई लोग उनपर भरोसा भी जता रहे हैं.   पूर्व उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब ने कहा है कि ऋषि सुनक की योजना देश में स्थिरता लाने वाली योजना है. उन्होंने कहा कि देश में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सुनक योग्य उम्मीदवार हैं.  

कौन होगा ब्रिटेन का अगला पीएम: लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद एक बार फिर यह सवाल उठ रहा है कि ब्रिटेन का अगला पीएम कौन होगा. इस दौड़ में एक तरफ फिर से भारतीय मूल के ऋषि सुनक का नाम सबसे आगे आ रहा है. तो वहीं बोरिस जॉनसन के समर्थकों ने भी दावा किया है कि जॉनसन को जरूरी 100 सांसदों का समर्थन है. 

Next Article

Exit mobile version