Joe Biden: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यूक्रेन के खिलाफ जारी युद्ध में चीन रूस का साथ देगा. संवाददाता सम्मेलन में जब जो बाइडन से यह पूछा गया कि- क्या वह इस बात को लेकर चिंतित हैं कि चीन युद्ध में रूस का साथ देगा, तो उन्होंने कहा- अब तक इसका कोई साक्ष्य नहीं है.
जो बाइडन ने कहा कि- पिछले साल उन्होंने अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग से इस मामले पर विस्तृत चर्चा की थी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उन्होंने अभी तक ऐसा किया है.
Also Read: America: जो बाइडन ने बताया क्या है रूस की ‘बड़ी भूल’, अमेरिकी राष्ट्रपति ने की Russia के फैसले की निंदा
अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने पत्रकारों से कहा है कि- उसने चीन को रूस को हथियारों की आपूर्ति करते नहीं पाया है. पेंटागन के प्रेस सचिव वायु सेना ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा कि उन्नत क्षमताएं, हथियार रखने वाले चीन ने सार्वजनिक रूप से अपनी तटस्थता की घोषणा की है.