Justin Trudeau Resign: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने क्यों दिया इस्तीफा? कौन होगा अगला प्रधानमंत्री

Justin Trudeau Resign: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने मीडिया के सामने आकर अपने इस्तीफे का ऐलान किया. आखिर ट्रूडो को पीएम पद से इस्तीफा क्यों देना पड़ा और उनके बाद सत्ता कौन संभालेगा? आपको इस खबर में इन सवालों का जवाब मिल जाएगा.

By ArbindKumar Mishra | January 7, 2025 1:20 AM
an image

Justin Trudeau Resign: जस्टिन ट्रूडो को अपने नेतृत्व के प्रति बढ़ते असंतोष के कारण प्रधानमंत्री पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. इसकी शुरुआत पिछले साल के अंत में वित्त मंत्री के अचानक इस्तीफे के बाद हो गई थी. ट्रूडो को इसका आभास हो गया था कि उनके नेतृत्व वाली सरकार के भीतर उथल-पुथल शुरू हो गई है. ऐसी खबर है कि लिबरल पार्टी के 20 नाराज सांसदों ने नेतृत्व में बदलाव को लेकर एक दस्तावेज में हस्ताक्षर किया था. जिसकी जानकारी ट्रूडो को मिल गई थी और शर्मिंदगी से बचने के लिए उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले कनाडा की डिप्टी पीएम और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने इस्तीफा दिया था. उन्होंने पद छोड़ने के साथ ट्रूडो पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. फ्रीलैंड के इस्तीफे के बाद सरकार में असंतोष की भावना बढ़ने लगी थी. उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि उन्होंने ट्रूडो से तनाव के बाद पद से इस्तीफा देने का फैसला किया.

ट्रूडो के इस्तीफे की और क्या हो सकती है वजह

ट्रूडो के इस्तीफे के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं. मॉन्ट्रियल और टोरंटो में लिबरल पार्टी की हार को भी इस्तीफे की वजह बताई जा रही है. इसके अलावा ट्रूडो के कई नीतिगत फैसलों से भी सरकार और पार्टी के अंदर नाराजगी चल रही थी.

कौन होगा कनाडा का अगला प्रधानमंत्री?

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद मार्क कार्नी भी लिबरल पार्टी में टॉप पद की दौड़ में शामिल हो गए हैं. मार्क कार्नी, पूर्व में बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के प्रमुख रह चुके हैं. कार्नी लंबे समय से राजनीति में आना चाह रहे थे. उनकी इच्छा प्रधानमंत्री बनने की भी है. ट्रूडो ने भी उन्हें सरकार में शामिल करने का प्रयास किया था.

ट्रूडो ने भी असंतोष की बात स्वीकार की

प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे की घोषणा करते समय ट्रूडो ने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि वे “आंतरिक लड़ाइयों के कारण अगले चुनावों के दौरान वह नेता नहीं रह सकते.” लिबरल पार्टी का नया नेता चुने जाने तक ट्रूडो प्रधानमंत्री के रूप में बने रहेंगे. ट्रूडो ने कहा, ‘‘मैं किसी लड़ाई में आसानी से पीछे नहीं हटता, खासकर जब यह हमारी पार्टी और देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो. लेकिन मैं यह काम इसलिए कर रहा हूं क्योंकि कनाडा के लोगों के हित और लोकतंत्र की भलाई मेरे लिए सर्वोपरि है.’’

यह भी पढ़ें: Canada News: कनाडा की डिप्टी पीएम क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने पद से दिया इस्तीफा, ट्रूडो सरकार को लताड़ा

24 मार्च तक संसद निलंबित

ट्रूडो ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद संसद को 24 मार्च तक के लिए निलंबित कर दिया. संसद का सत्र 27 जनवरी को फिर से शुरू होना था. इधर ट्रूडो के पद छोड़ने के बाद विपक्षी पार्टियां एक्टिव हो गई हैं. ट्रूडो 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री हैं. वह कंजर्वेटिव पार्टी के 10 साल के शासन के बाद सत्ता में आए थे.

Exit mobile version