सऊदी अरब ने चोरी से 6 ईरानियों को क्यों दी फांसी? जिस पर भड़क गया ईरान

Saudi Arabia secretly hang 6 Iranians: सऊदी अरब ने इस कदम को इस्लामी कानून के तहत उचित ठहराया है और कहा है कि इसका उद्देश्य देशवासियों को मादक पदार्थों के खतरे से बचाना है.

By Aman Kumar Pandey | January 2, 2025 10:24 AM

Saudi Arabia secretly hang 6 Iranians: सऊदी अरब ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में छह ईरानियों को मौत की सजा सुनाई है, जिसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव उत्पन्न हो गया है. सऊदी अरब ने बताया कि इन छह ईरानियों को हशीश तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उच्चतम न्यायालय द्वारा अपील खारिज किए जाने के बाद उन्हें सजा दी गई. हालांकि, मंत्रालय ने यह जानकारी नहीं दी कि यह सजा कब और कहां दी गई.

सऊदी अरब ने इस कदम को इस्लामी कानून के तहत उचित ठहराया है और कहा है कि इसका उद्देश्य देशवासियों को मादक पदार्थों के खतरे से बचाना है. इसके बावजूद, ईरान ने सऊदी अरब की कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति जताई और इसे न्यायिक प्रक्रिया के खिलाफ बताया. ईरान ने सऊदी अरब को सूचित किए बिना यह कदम उठाए जाने की निंदा की है और इसे किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं बताया है.

ईरान के विदेश मंत्रालय ने इस मामले को लेकर सऊदी राजदूत को तलब किया है और कहा है कि वह इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए रियाद एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा. सऊदी अरब और ईरान के रिश्ते पहले से ही तनावपूर्ण रहे हैं और दोनों देशों ने 2023 की शुरुआत में सात साल के बाद राजनयिक संबंधों को फिर से स्थापित किया था.

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में ट्रंप के होटल के बाहर टेस्ला के साइबरट्रक में विस्फोट, एलन मस्क बोलें…   

इसे भी पढ़ें: बार बार चालान कटा को रद्द हो जाएगी ड्राइविंग लाइसेंस

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सांप्रदायिक हिंसा खत्म, अलीजई और बागान जनजातियों ने किया समझौता

Exit mobile version