20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 साल तक पत्नी का 50 से ज्यादा लोगों से करवाया दुष्कर्म, कोर्ट में पीड़िता ने सुनाई आप बीती

France News: फ्रांस से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. डोमेनिक पेलिकॉट नाम के एक शख्स ने 10 साल तक अपनी पत्नी का 50 से अधिक लोगों से दुष्कर्म कराया. इस मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई जारी रही है.

France News: आरोपी डोमेनिक पेलिकॉट ने कोर्ट के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने कोर्ट के सामने माना कि उसने अपनी पत्नी को नशीली दवाएं खिलाकर 50 से अधिक लोगों से दुष्कर्म कराया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान पीड़िता ने अपना स्टेटमेंट दिया. पीड़िता ने जो बताया, उससे कोर्ट रूम में मौजूद लोगों का दिल दहल उठा.

कोर्ट रूम में दिखाया गया वीडियो

जब कोर्ट में सुनवाई हो रही थी, उस समय वीडियो दिखाया गया. जो पीड़िता के पति द्वारा शूट किया गया था. जिसमें कई पुरुष उसका यौन शोषण करते हुए दिखाई दे रहे थे. चौंकाने वाली बात है कि दुष्कर्म के दौरान वह सोती रही. जब वीडियो दिखाया जा रहा था, उस समय पीड़िता कोर्ट रूम में बैठी रही.

50 से अधिक लोगों को बुलाकर पत्नी का कराया दुष्कर्म

पीड़िता ने कोर्ट के सामने अपना अंतिम बयान दिया, जिसमें बताया, उसके पति ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर लगभग एक दशक तक 50 से अधिक लोगों को घर बुलाकर उसके साथ दुर्व्यवहार कराया था.

पति के कुकर्म पर से ऐसे उठा पर्दा

पीड़िता ने कोर्ट के सामने बताया, पुलिस द्वारा संपर्क किए जाने तक उसे लगता था कि उसके पति डोमिनिक पेलिकॉट के साथ उनकी शादी खुशहाल थी. क्योंकि उसे कई सालों से याददाश्त खोने और अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. उसे डर था कि उसे ब्रेन ट्यूमर या अल्जाइमर है. इसको लेकर पीड़िता कई डॉक्टरों से संपर्क भी की. लेकिन 2020 में पूरी घटना का खुलासा तब हुआ जब पुलिस अधिकारियों ने उसके पति को गिरफ्तार किया. पुलिस ने पीड़िता के पति को उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह एक सुपरमार्केट में महिलाओं की स्कर्ट का वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया. उसके जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में 72 अलग-अलग पुरुषों द्वारा उसके साथ दुर्व्यवहार किए जाने की लगभग 300 तस्वीरें और वीडियो मिले.

चैट के माध्यम से लोगों को घर बुलाता था आरोपी पति

पीड़िता ने बताया, उसके आरोपी पति डोमिनिक पेलिकॉट लोगों से कोको. जीजी जैसे गैरकानूनी चैट साइट से संपर्क करता था और उन्हें घर बुलाता था.

दुष्कर्मियों को भी पीड़िता ने फटकारा

कोर्ट में अपने आखिरी बयान देते हुए पीड़िता ने दुष्कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई. पीड़िता ने कहा, जब आप बेडरूम में गए और अचेत अवस्था देखा, तो आप लोग तुरंत वहां से क्यों नहीं निकले और पुलिस को इसकी सूचना क्यों नहीं दी? पीड़िता ने कहा, अब समय आ गया है कि समाज इस मर्दवादी, पितृसत्तात्मक समाज को देखे और दुष्कर्म के प्रति अपने नजरिए को बदले.

आरोपियों ने कहा, उन्हें मालूम नहीं था कि उनका कृत्य दुष्कर्म है

जब सुनवाई हो रही थी, तो उस समय सभी आरोपी वहां मौजूद थे. जो अलग-अलग क्षेत्रों, व्यवसायों और पृष्ठभूमियों से आये थे. मुकदमे के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि वे पति के यौन खेल में भागीदार मात्र हैं और उन्हें पता नहीं था कि उनका कृत्य बलात्कार है.

फ्रांस में हुआ भारी बवाल

जब मामला कोर्ट में पहुंचा और लोगों को कुकर्म के बारे में जानकारी मिली, तो भारी बवाल हुआ. घटना ने फ्रांस और उसके बाहर भी हलचल मचा दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें