26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

God of Chaos: क्या धरती से टकराएगा विनाश? NASA ने दी नई जानकारी

God of Chaos: नासा ने विशालकाय क्षुद्रग्रह 99942 अपोफिस के बारे में जानकारी दी है. इसे मिस्र के अराजकता या विनाश के देवता के नाम पर God of Chaos कहा जाता है.

God of Chaos: एक विशालकाय क्षुद्रग्रह ‘99942 अपोफिस’, जिसे मिस्र के अराजकता और विनाश के देवता के नाम पर ‘God of Chaos’ कहा जाता है, धरती की ओर बढ़ रहा है. यह 340 मीटर चौड़ा क्षुद्रग्रह अगर धरती से टकराता है, तो इसका प्रभाव 1000 मेगाटन डायनामाइट के विस्फोट के बराबर हो सकता है. हालांकि वैज्ञानिकों ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि अपोफिस 13 अप्रैल 2029 को पृथ्वी के पास से सुरक्षित रूप से गुजर जाएगा, लगभग 40000 किलोमीटर की दूरी से. नासा ने पुष्टि की थी कि धरती से टकराने का कोई खतरा नहीं है.

इसे भी पढ़ें: क्या हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट के खिलाफ प्रचार करेंगे BJP नेता बृजभूषण सिंह?

लेकिन हाल ही में प्रकाशित एक नए अध्ययन ने संभावित खतरों पर फिर से ध्यान खींचा है. ‘द प्लेनेटरी साइंस’ जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन के अनुसार, अगर कोई छोटा सा क्षुद्रग्रह (0.6 मीटर या दो फीट का) अपोफिस से टकरा जाए, तो यह उसकी दिशा को बदल सकता है और उसे धरती की ओर मोड़ सकता है. अगर ऐसा होता है तो 2029 में यह टकराव संभव हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-राजस्थान-यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

कनाडाई खगोलविद (Canadian astronomer) पॉल वाइगर्ट और उनके सहयोगी लेखक बेंजामिन हयात ने स्टडी में बताया कि अगर अपोफिस 3.4 मीटर की वस्तु से टकराता है, तो ही यह धरती की ओर बढ़ सकता है. हालांकि, इसके होने की संभावना सिर्फ 2.7 प्रतिशत है, इसलिए चिंता की कोई बड़ी बात नहीं है. अपोफिस की ट्रैकिंग के दौरान, 2004 में इसकी खोज के समय इसे सबसे खतरनाक क्षुद्रग्रहों में से एक माना गया था. नासा के अनुसार, 2021 में रडार अवलोकन और कक्षा विश्लेषण के बाद खगोलविदों ने निष्कर्ष निकाला कि अगले 100 सालों तक यह क्षुद्रग्रह धरती से टकराने का कोई खतरा पैदा नहीं करेगा.

इसे भी पढ़ें: Public Holiday: खुशखबरी आज इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बैंक और दफ्तर, जानें वजह 

हालांकि, यह भी ध्यान में रखा जाना चाहिए कि अपोफिस मई 2021 से 2027 तक ज्यादातर समय तक दूरबीनों से निगरानी में नहीं रहेगा. खगोलविदों के अनुसार, यह सूर्य, धरती और अपोफिस की सापेक्ष ज्यामिति के कारण संभव है, जो उसे दिन के समय के आकाश में रखता है, जिससे निगरानी कठिन हो जाती है. NASA ने इस क्षुद्रग्रह की कड़ी निगरानी रखी हुई है और अगर कोई बदलाव होता है, तो इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट आपस में भिड़े, ट्रेन के कांच तोड़े, जानें क्यों हुई लड़ाई 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें