Loading election data...

ट्विटर पर कर सकेंगे COVID-19 की गलत सूचना की रिपोर्ट, अमेरिकी प्रशासन के कड़े रुख के बाद उठाया कदम

Twitter, COVID-19, Misinformation : वाशिंगटन : सोशल मीडिया दिग्गज ट्विटर ने हाल ही में कोविड-19 के बारे में गलत सूचनाओं से निबटने के एक नये प्रयास में घोषणा की कि वह संभावित गलत सूचना वाले ट्वीट्स को फ्लैग करने के लिए उपयोगकर्ताओं के लिए एक नयी रिपोर्टिंग सुविधा का परीक्षण शुरू करेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2021 8:18 PM

वाशिंगटन : सोशल मीडिया दिग्गज ट्विटर ने हाल ही में कोविड-19 के बारे में गलत सूचनाओं से निबटने के एक नये प्रयास में घोषणा की कि वह संभावित गलत सूचना वाले ट्वीट्स को फ्लैग करने के लिए उपयोगकर्ताओं के लिए एक नयी रिपोर्टिंग सुविधा का परीक्षण शुरू करेगा. न्यूज एजेंसी एएनआई ने द वर्ज के हवाले से कहा है कि नये फीचर के जरिये उपयोगकर्ता उसी प्रक्रिया के जरिये गलत सूचना की रिपोर्ट कर सकेंगे, जिसका इस्तेमाल वे उत्पीड़न या अन्य हानिकारक सामग्री की रिपोर्ट करने के लिए करते हैं.

उपयोगकर्ताओं को यह चुनने का विकल्प भी दिया जायेगा कि गलत सूचना राजनीतिक है, स्वास्थ्य से संबंधित है या किसी अन्य श्रेणी में आती है. रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर ने मंगलवार को अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया के अधिकतर उपयोगकर्ताओं के लिए नयी सुविधा शुरू की. साथ ही कहा कि यह अतिरिक्त बाजारों में यूजर्स के लिए उपलब्ध कराने का निर्णय लेने से पहले कुछ महीनों तक इस प्रयोग को चलायेगा.

नयी सुविधा के लिए परीक्षण गलत सूचना वाले ट्वीट्स की पहचान करने के लिए उपयोगी साबित हो सकता है, जो इंटरनेट पर वायरल होने की क्षमता रखते हैं. ट्विटर ने कहा है कि हर रिपोर्ट की समीक्षा नहीं की जायेगी, क्योंकि प्लेटफॉर्म फीचर का परीक्षण करता है. लेकिन, परीक्षण के जरिये मिले डेटा से कंपनी को यह निर्धारित करने में मदद मिलेगी कि यह अगले कुछ हफ्तों में फीचर पर कैसे विस्तार कर सकता है.

जो बिडेन प्रशासन द्वारा गलत सूचनाओं के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने के बाद इस नये कदम उठाये गये हैं. क्योंकि, अमेरिका में कोविड-19 के नये रूप फैलते रहे हैं. पिछले महीने, अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन ने कोविड-19 वैक्सीन के खिलाफ गलत सूचना फैलाने के लिए फेसबुक और अन्य जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की खिंचाई की. व्हाइट हाउस ने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया कंपनियों को ”हानिकारक” पोस्ट को हटाने के लिए और अधिक आक्रामक होने के लिए कहा.

द वर्ज ने कहा है कि यूएस सर्जन जनरल के कार्यालय ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें नये तरीकों की रूपरेखा तैयार की गयी, जो गलत स्वास्थ्य सूचना का प्लेटफॉर्म पर मुकाबला कर सकते हैं. रिपोर्ट में प्लेटफॉर्म के नियमों का ”बार-बार उल्लंघन करनेवाले खातों के लिए स्पष्ट परिणाम” और फेसबुक और ट्विटर जैसी कंपनियों के लिए एल्गोरिदम को फिर से डिजाइन के लिए ”गलत जानकारी को बढ़ाने” से बचने के लिए कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version