क्या एलन मस्क खरीदेंगे TikTok?
Elon Musk Buy TikTok: अमेरिका में TikTok का बड़ा यूजर बेस है, जिसमें लगभग 170 मिलियन लोग इसका उपयोग करते हैं.
Elon Musk Buy TikTok: भारत में प्रतिबंध झेलने के बाद, अब अमेरिका में भी TikTok पर प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है. ऐसी स्थिति में, चीन TikTok के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक योजना बना रहा है. खबरों के अनुसार, चीन टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को TikTok बेचने पर विचार कर रहा है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर TikTok अमेरिका में संभावित प्रतिबंध से बचने में असफल रहती है, तो इसे मस्क को सौंपा जा सकता है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन इस विकल्प को गंभीरता से देख रहा है.
अमेरिका में TikTok का बड़ा यूजर बेस है, जिसमें लगभग 170 मिलियन लोग इसका उपयोग करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, चीनी अधिकारी TikTok के अमेरिकी संचालन को मस्क को बेचने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, उनकी प्राथमिकता यह है कि TikTok अपनी मूल कंपनी बाइटडांस के अधीन ही रहे. लेकिन अगर यह संभव नहीं होता, तो वे अन्य विकल्पों पर विचार करेंगे.
इसे भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर महानिर्वाणी और अटल अखाड़े ने किया सबसे पहला अमृत स्नान
डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं और इसके बाद TikTok पर प्रतिबंध की अटकलें तेज हो गई हैं. ट्रंप ने पहले भी चीन के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात की है. मस्क को ट्रंप का करीबी माना जाता है और उन्होंने ट्रंप के चुनाव अभियान के दौरान उनका समर्थन भी किया था.
इस बीच, TikTok की मूल कंपनी बाइटडांस ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में TikTok पर प्रतिबंध के खिलाफ चुनौती दी है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि इस पर प्रतिबंध जारी रह सकते हैं. अमेरिकी सांसदों ने पहले भी TikTok को लेकर चिंताएं जताई हैं और कांग्रेस ने इस पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में मतदान किया था.
इसे भी पढ़ें: स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन ने शाही स्नान में डुबकी क्यों नहीं लगाई?