क्या भारत, चीन और ब्राजील खत्म करेंगे रूस यूक्रेन युद्ध? राष्ट्रपति पुतिन के कह दी बड़ी बात
Russia Ukraine War: रूस यूक्रेन युद्ध हाल के दिनों में ज्यादा भीषण हुआ है. दोनों देश एक दूसरे पर भीषण हमला कर रहे हैं. पूरे इलाके में तबाही मची है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति का एक बड़ा बयान सामने आया है.
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच बीते ढाई सालों से ज्यादा समय से जंग चल रहा है. हाल के दिनों में रूस ने यूक्रेन पर सबसे बड़ा हमला कर युद्ध को और भीषण बना दिया है. पूरी दुनिया इन दोनों देशों के युद्ध को रोकने में लगी है. भारत के प्रधानमंत्री ने भी रूस और यूक्रेन का दौरा कर दोनों देशों के आपस में बातचीत कर कूटनीतिक समाधान निकालने की अपील कर चुके हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि युद्ध रोकने में भूमिका निभाने वाले हर देश का हम स्वागत करेंगे. इसी कड़ी में गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत, चीन और ब्राजील को लेकर बड़ी बात कह दी है.
रूसी राष्ट्रपति ने कही दी बड़ी बात
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को भारत का नाम उन तीन देशों में शामिल किया जिनके साथ वह यूक्रेन संघर्ष के संबंध में लगातार संपर्क में हैं, पुतिन ने कहा कि वह इस मुद्दे को सुलझाने के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं. पुतिन की यह टिप्पणी पीएम मोदी की यूक्रेन की ऐतिहासिक यात्रा के दो सप्ताह के बाद आई है. बता दें,अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी के यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ युद्ध को लेकर बातचीत की थी.
अपने मित्रों का हम सम्मान करते हैं- पुतिन
रूसी समाचार एजेंसी ताश की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि हम अपने मित्रों और साझेदारों का सम्मान करते हैं. हम इस संघर्ष से जुड़े सभी मुद्दों को ईमानदारी से सुलझाना चाहते हैं. पुतिन ने कहा है कि इस मुद्दे पर अपने सहयोगियों चीन, ब्राजील और भारत के साथ लगातार संपर्क में रहता हू. रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव भी कहा है कि भारत इस मुद्दे पर वार्ता का मार्ग प्रशस्त करने के लिए मदद कर सकता है.
रूस ने किया यूक्रेन पर सबसे घातक हमाल
बता दें, राष्ट्रपति पुतिन के बयान से दो दिन पहले रूस ने यूक्रेन पर युद्ध के दौरान सबसे घातक हमला किया था. रूस की ओर से यूक्रेन के मध्य भाग में किए गए हमले में कम से कम 41 लोग मारे गए और 180 घायल हो गए थे. जेलेंस्की ने अपने टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा था कि संचार संस्थान की एक इमारत आंशिक रूप से नष्ट हो गई. वहीं 1 सितंबर को यूक्रेन की ओर से रूस पर बड़ा हमला किया गया. 1 सितंबर की रात यूक्रेन की तरफ से रूस की राजधानी मॉस्को शहर पर 26 से अधिक ड्रोन दागे गए. हालांकि सभी ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया गया है. भाषा इनपुट के साथ
Also Read: PM Modi Singapore Visit: पीएम मोदी ने निवेशकों को भारत आने का दिया न्योता, बताई निवेश करने की वजह
रंग लायी PM Modi की मेहनत! क्या युद्ध से थक गए Putin? देखें वीडिया