Japan COVID19 जापान सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए शनिवार को बड़ा फैसला लिया है. टोक्यो ओलंपिक के बीच जापान के टोक्यो, सैतामा, चिबा, कानागावा, ओसाका और ओकिनावा प्रान्त में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है और 31 अगस्त तक होक्काइडो, इशिकावा, क्योटो, ह्योगो और फुकुओका प्रान्त में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए प्राथमिकता के उपायों को लागू करने के आदेश दिए गए है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जापान के पीएम कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया है, सरकार टोक्यो, सैतामा, चिबा, कानागावा, ओसाका और ओकिनावा प्रान्तों में आपातकाल की स्थिति की घोषणा करती है और 31 अगस्त तक होक्काइडो, इशिकावा, क्योटो, ह्योगो और फुकुओका प्रान्तों में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए प्राथमिकता के उपायों को लागू किया जाएगा.
एनएचके वर्ल्ड ने बताया कि जापान सरकार की ओर से यह फैसला तब लिया गया है, जब पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. टोक्यो मेट्रोपॉलिटन सरकार ने 29 जुलाई को 3,865 नए मामलों की पुष्टि की है. जबकि, राष्ट्रव्यापी आंकड़ा 10,699 था. दोनों संख्या महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे अधिक है. बताया गया कि भले ही घोषणा के लगभग तीन सप्ताह बीत चुके हों, लेकिन इस बात का कोई संकेत नहीं है कि कोरोना संक्रमण की लहर धीमी हो रही है.
वहीं, जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कहा कि 31 अगस्त तक की अवधि के लिए, सरकार ने टोक्यो, सैतामा, चिबा, कानागावा, ओसाका और ओकिनावा प्रान्तों में आपातकाल की स्थिति की घोषणा को लागू करने और होक्काइडो, इशिकावा, क्योटो, ह्योगो और फुकुओका प्रान्त में इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए प्राथमिकता के उपायों को लागू करने का निर्णय लिया है.
बता दें कि टोक्यो में पहले ही कोविड-19 इमरजेंसी लगी हुई है और अगस्त के अंत तक ओकिनावा में भी इस आपात स्थिति को बढ़ा दिया गया है. प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने शुक्रवार को आधिकारिक रूप से आपात स्थिति बढ़ाने की घोषणा कर दी है. हालांकि, पांच दूसरे क्षेत्र होकाइडो, क्योटो, हयोगो ओर फुकुओवा में आपात पाबंदियां इतनी कड़ी नहीं होंगी.