दुनिया की सबसे महंगी बिरयानी के लिए आपको खर्च करने होंगे इतने पैसे, जानिए इसमें क्या है खास

Royal Gold Biryani दुबई के एक रेस्त्रां ने दुनिया की सबसे महंगी बिरयानी लॉन्च की है. इसे खाने के लिए रेस्त्रां में भीड़ लगी रहती है. 23 कैरेट गोल्ड के साथ केसर युक्त इस बिरयानी के एक प्लेट की कीमत 20 हजार रुपये रखी गयी है. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और खाने के शौकीन लोगों के बीच इस गोल्ड रॉयल बिरयानी को लेकर खूब चर्चाएं हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2021 4:49 PM
an image

Royal Gold Biryani दुबई के एक रेस्त्रां ने दुनिया की सबसे महंगी बिरयानी लॉन्च की है. इसे खाने के लिए रेस्त्रां में भीड़ लगी रहती है. 23 कैरेट गोल्ड के साथ केसर युक्त इस बिरयानी के एक प्लेट की कीमत 20 हजार रुपये रखी गयी है. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और खाने के शौकीन लोगों के बीच इस गोल्ड रॉयल बिरयानी को लेकर खूब चर्चाएं हो रही है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, दुबई स्थित बॉम्बे ब्रोट (Bombay Borough) रेस्टोरेंट की ओर से तैयार की गयी दुनिया की सबसे महंगी बिरयानी की कीमत रुपये प्रति प्लेट करीब बीस हजार रुपये रखी गयी है और इसे 23 कैरेट सोने के साथ गार्निश किया जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस महंगी बिरयानी को छह लोग शेयर कर सकते है. जानकारी के अनुसार, इस रॉयल बिरयानी को रेस्टोरेंट ने अपनी पहली एनीवर्सरी पर मेन्यू में शामिल किया है.

कस्टमर्स को इस महंगी बिरयानी में कश्मीरी मटन कबाब, पुरानी दिल्ली मटन चॉप्स, राजपूत चिकन के कबाब, मुगलई कोफ्ते और मलाई चिकन जैसी चीजें मिलती है. साथ ही सॉस, करी और रायता भी दिया जाता है. इस लजीज बिरयानी को ऑर्डर करने के 45 मिनट में टेबल पर सर्व कर दिया जाता है. गौर हो कि बिरयानी के मामले में दुबई सबसे आगे है और यहां अलग-अलग तरह से बिरयानी बनाई जाती है. दुबई में लोग घरों बिरयानी बनाने के साथ ही बाहर रेस्त्रां में भी इसे खाना करना पसंद करते हैं. इसी के मद्देनजर यहां के कई रेस्त्रां सिर्फ अपने बिरयानी के स्वाद की वजह से मशहूर हैं.

इन सबके बीच, गोल्ड रॉयल बिरयानी के हाल ही में लांच किये जाने के साथ ही रेस्त्रां भी सुर्खियों में आ गया है. लांच के बाद से ही इस बिरयानी के स्वाद की चर्चा होने लगी है. हालांकि, अभी ये स्वाद से ज्यादा अपनी कीमत की वजह से चर्चा में है. रेस्त्रां में बिरयानी के अलावा कस्टमर्स को कई तरह के मुगलई फूड आइटम्स भी परोसे जाते हैं.

Also Read: Petrol Diesel Price Hike : पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का सोनिया गांधी पर पलटवार, कहा- राजस्थान और महाराष्ट्र की सरकार ने टैक्स के माध्यम से की सबसे ज्यादा कमाई

Upload By Samir Kumar

Exit mobile version